उत्तर प्रदेश में 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले
लखनउ: उत्तर प्रदेश शासन ने आज 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जिनमें प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन को वर्तमान पद के साथ-साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. नियुक्ति विभाग के अनुसार, नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के स्थानिक आयुक्त के पद […]
लखनउ: उत्तर प्रदेश शासन ने आज 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जिनमें प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक रंजन को वर्तमान पद के साथ-साथ अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
नियुक्ति विभाग के अनुसार, नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश के स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात रहे नीरज कुमार गुप्ता को प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा, प्रतीक्षारत चल रहे आलोक प्रथम को प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, श्रम आयुक्त डॉ0 गुरुदीप सिंह को आयुक्त बरेली मंडल के पद पर भेजा गया है. डॉ0 गुरुदीप सिंह की जगह शालिनी प्रसाद को श्रम आयुक्त, कानपुर का पद दिया गया है. मो. इफ्तखारुद्दीन से प्रबंध निदेशक हथकरघा निगम का प्रभार ले लिया गया है जबकि वह प्रबंध निदेशक वित्त विकास निगम एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोदयोग पद पर यथावत बने रहेंगे.
प्रबंध निदेशक पीसीएफ पुष्पा सिंह को हटा कर निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है जबकि उनके स्थान पर आर.पी. गोस्वामी को प्रबंध निदेशक, पीसीएफ बनाया गया है. विशेष सचिव समाज कल्याण रणवीर प्रसाद को प्रबंध निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक श्री अभय को इसी पद पर आवास एवं विकास विभाग के पद पर स्थानान्तरित किया गया है.
विशेष सचिव, नगर विकास एवं निदेशक, ‘सूडा’ जे.पी. सिंह को आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग भेजा गया है और इनके स्थान पर प्रतीक्षारत वी.के. पवार लाये गये हैं. विशेष सचिव वाणिज्य एवं कर मनोरंजन रमेश मिश्र निदेशक महिला कल्याण और रजिस्ट्रार महामाया प्राविधिक विश्वविद्यालय गौतम बुद्वनगर अब अपर निबंधक सहकारी समितियां के पद पर लाए गए हैं.
विशेष सचिव अतिरिक्त उर्जा स्नेत्र वीरेश्वर सिंह को विशेष सचिव, गृह और प्रतीक्षारत चल रहे हर्ष तन्खा को अपर आयुक्त मेरठ मंडल, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण का हटा कर प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है जबकि विशेष सचिव पशु एवं मत्सय rदय शंकर तिवारी को उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है.