वर्धमान विस्फोट मामला : एनआइए ने असम में एक और गिरफ्तारी की
नलबाडी : एनआइए ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान विस्फोट मामले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को असम के नलबारी जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज यहां यह जानकारी दी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने कल रात असम पुलिस के साथ मिलकर सुबुरुद्दीन अली को गिरफ्तार किया. उसे एक तलाशी अभियान […]
नलबाडी : एनआइए ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान विस्फोट मामले के सिलसिले में एक और व्यक्ति को असम के नलबारी जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आज यहां यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम ने कल रात असम पुलिस के साथ मिलकर सुबुरुद्दीन अली को गिरफ्तार किया. उसे एक तलाशी अभियान के दौरान बोरोलियापार गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. अली वर्धमान विस्फोट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक सहानुर आलम का करीबी रिश्तेदार है.
वर्धमान में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के सिलसिले में अब तक असम में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उस विस्फोट में जमात उल मुजाहिदीन (बांग्लादेश) के दो सदस्यों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने कहा कि सुबुरुद्दीन के दो रिश्तेदारों को भी पकड़ा गया था, लेकिन उन्हें आज रिहा कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार सुबुरुद्दीन के घर से उसकी मोटरसाइकिल और टेंपो के अलावा जिहादी गतिविधियों से जुड़ी 60 किताबें और बड़ी मात्र में दवाइयां भी बरामद की गयीं. सहानुर फरार है और एनआइए ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.