प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री बनने से पहले से मैं गांधी की बात करता था : नरेंद्र मोदी
ब्रिस्बेन : जी 20 सम्मेलन के समापन के बाद स्थानीय लोगों के आग्रह पर यहां के रोमा स्ट्रीट में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर में गांधी के रूप में किसी मनुष्य का जन्म नहीं हुआ था, बल्कि एक युग का […]
ब्रिस्बेन : जी 20 सम्मेलन के समापन के बाद स्थानीय लोगों के आग्रह पर यहां के रोमा स्ट्रीट में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर में गांधी के रूप में किसी मनुष्य का जन्म नहीं हुआ था, बल्कि एक युग का जन्म हुआ था.
गांधी जी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने वे अपने काल में हुआ करते थे. मोदी ने कहा कि मुझे यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला है यह मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन देने वाले लोगों सहित सभी उपस्थित लोगों को दिल से अभिवादन किया और उन्हें धन्यवाद दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में इन दिनों गांधी के नाम को लेकर मुझे सवालों केदायरेमें खड़ा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि पीएम बनने बाद से मैंने गांधी का नाम लेना शुरू कर दिया है. लोगों के इस सवाल का जवाब यहां के कार्यक्रम में हेमंत नायक ने यह कहकर दे दिया कि मैं जब गुजरात का मुख्यमंत्री भी नहीं बना था तब मैंने यहां गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की बात कही थी.
दुनिया के सभी सवालों का जवाबहैंगांधी
प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी दुनिया के सभी प्रश्नों के जवाब हैं. आज विश्व के साथ सबसे बड़ी समस्या ग्लोबल वार्मिंग और आतंकवाद है. दोनों की समस्याओं का हल महात्मा गांधी हैं. गांधी ने अपने समय से ही पर्यावरण सुरक्षा को मुख्य मुद्दा बनाया था. गांधी जी जिस प्रकार पर्यावरण सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से सबके सामने रखते थे और अपने जीवन में पर्यावरण को जो अहमियत देते थे, उसी में ग्लोबल वार्मिंग का जवाब छुपा हुआ है.
इसी प्रकार महात्मा गांधी ने जिस प्रकार पूरी जिंदगी अहिंसा की पूजा की उससे आतंकवाद को भी जवाब मिलता है. बिना हिंसा के अपने हितों की रक्षा आतंकियों के लिए एक अच्छा सुझाव साबित होगा. मोदी ने सभी उपस्थित लोगों को वहां गांधी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बधाई दी और स्वयं को इसका हिस्सा बनता देख काफी उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं इस प्रतिमा का अनावरण कर रहा हूं.