संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए तैनात करने पड़े 30 हजार जवान

हिसार : हरियाणा के हिसार में रामपाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बडी चुनौती बन गयी है. रामपाल कथित रूप से संत हैं और आसपास के राज्यों में उनके हजारों समर्थक हैं. रामपाल ने अबतक दो बार कोर्ट के आदेश की अवमानना कर दी है. सोमवार को फिर उनकी कोर्ट में पेशी की तारीख है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 3:31 PM
हिसार : हरियाणा के हिसार में रामपाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बडी चुनौती बन गयी है. रामपाल कथित रूप से संत हैं और आसपास के राज्यों में उनके हजारों समर्थक हैं. रामपाल ने अबतक दो बार कोर्ट के आदेश की अवमानना कर दी है. सोमवार को फिर उनकी कोर्ट में पेशी की तारीख है. ऐसे में पुलिस हाइकोर्ट के आदेश पर रामपाल को सोमवार तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है, वहीं रामपाल के समर्थक इस कोशिश में हैं कि किसी कीमत पर रामपाल की गिरफ्तारी नहीं हो.
इस बीच, उनके भाई ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि संत रामपाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे कब तक ठीक होंगे डॉक्टर इस बारे में कुछ पक्का नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें हृदय संबंधी परेशानी है, इसलिए हम चाहते हैं कि उनकी गिरफ्तारी की जगह वीडियो कान्फ्रेंसिंग हो. आश्रम के बाहर पुलिस के जमावडे पर उन्होंने कह कि हम कोई उग्रवादी नहीं हैं कि पुलिस इस तरह उन्हें पकडेगी. उन्होंने यह भी सफाई दी कि उनके भाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना नहीं कर रहे हैं और आठ साल से कोर्ट में पेशी दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि रामपाल के करीब 10 हजार समर्थक आश्रम के अंदर डटे हुए हैं. साथ ही करीब 20 हजार कमांडो भी उनकी गिरफ्तारी रोकने के लिए तैनात हैं. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए आश्रम के आसपास दंगा निरोधी दस्ता, एंबुलेंस आदि का इंतजाम किया गया है.संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
रामपाल की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस के अलावा आरएएफ, सीआरपीएफ जवान मौके पर तैनात हैं. आश्रम के आसपास तैनात महिला समर्थकों को देखते हुए महिला पुलिस को बुला लिया गया है.पुलिस को रामपाल की गिरफ्तारी में समर्थकों की ओर से दिक्कतें पैदा करने की आशंका है. रामपाल के समर्थक आश्रम के बाहर लाठी डंडों से लैसे हैं. बढते तनाव के बीच पुलिस ने पूरे इलाके में धारा144 लगा दी है.
आसपास के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है. तनाव बढता देख हिसार चंडीगढ राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. रामपाल को सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को रामपाल से शांतिपूर्ण तरीके से बिना किसी अवरोध के अदालत में पेश होने की अपील करते हुए कहा कि हर किसी को न्यायिक तंत्र की गरिमा को सर्वोच्च स्थान देना चाहिए. हिसार जिला प्रशासन ने आश्रम के आसपास के स्कूलों तीन दिनों तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला
रामपाल पर 2006 में एक हत्या में संलिप्तता का आरोप है. इस मामले में अदालत ने उनके खिलाफ फिर से गैर जमानती वारंट जारी किया था और पूछा था कि 2006 के हत्या के एक मामले में उनकी जमानत क्यों नहीं रद्द कर दी जाये. सुरक्षा बलों द्वारा शनिवार को आश्रम के सामने फ्लैग मार्च किया गया था. प्रशासन ने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर जाने को एहितियातन कह दिया है.

Next Article

Exit mobile version