वृंदावन में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर, राष्ट्रपति ने की स्थापना पूजा

वृंदावन : पवित्र शहर वृंदावन में दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर बनेगा. अगले पांच साल में 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इसका निर्माण होगा. वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की ऊंचाई 700 फुट अथवा 210 मीटर होगी. दिल्ली में 72.5 मीटर के कुतुबमीनार से इस इसकी ऊंचाई तीन गुना ज्यादा होगी. इंटरनेशनल सोसाइटी फोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 4:48 PM
वृंदावन : पवित्र शहर वृंदावन में दुनिया का सबसे ऊंचा कृष्ण मंदिर बनेगा. अगले पांच साल में 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इसका निर्माण होगा. वृंदावन चंद्रोदय मंदिर की ऊंचाई 700 फुट अथवा 210 मीटर होगी. दिल्ली में 72.5 मीटर के कुतुबमीनार से इस इसकी ऊंचाई तीन गुना ज्यादा होगी.
इंटरनेशनल सोसाइटी फोर कृष्णा कॉन्शिएसनेस(इस्कॉन) बेंगलुरु के श्रद्धालुओं ने इस मंदिर की परिकल्पना की है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंदिर में अनंत शेष स्थापना पूजा की. इस साल 16 मार्च को इसकी आधारशिला रखी गयी थी.
परियोजना के आयोजकों ने बताया कि 70 मंजिला इस मंदिर में एक कैप्सूल एलिवेटर होगा, जिसके जरिए आगंतुक भूतल से 700 फुट ऊंचाई पर पहुंचेंगे. दीर्घा में वेदों में उल्लिखित विभिन्न ग्रह प्रणालियों के दृश्य और थ्री डी साउंड एंड लाइट का अनुभव ले सकेंगे.
पांच साल में पूरी होने वाली इस परियोजना में कृष्ण विरासत संग्रहालय, भगवद्गीता एक्सपो, व्याख्यान हॉल और कृष्ण विरासत अध्ययन केंद्र होगा.
इस परियोजना के तहत सामाजिक विकास कार्यक्रम को भी रखा गया है. इसमें मथुरा जिले के सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों के भोजन के वास्ते ‘अक्षय पात्र’ मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम को बढावा दिया जाता है. इस कार्यक्रम के तहत हर दिन करीब 1.65 लाख बच्चे भोजन करते हैं.

Next Article

Exit mobile version