विमानन कंपनियां करेंगी 5,000 नियुक्तियां

नयी दिल्ली: विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ कंपनियां आगामी महीनों में उड़ान सेवाओं का विस्तार करने की संभावना तलाश रही हैं जिसके लिए उनकी योजना इस साल 5,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की है. एयरएशिया इंडिया अपनी टीम में शीर्ष पदों को भरने के बाद अब हवाईअड्डों पर काम करने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

नयी दिल्ली: विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के साथ कंपनियां आगामी महीनों में उड़ान सेवाओं का विस्तार करने की संभावना तलाश रही हैं जिसके लिए उनकी योजना इस साल 5,000 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की है.

एयरएशिया इंडिया अपनी टीम में शीर्ष पदों को भरने के बाद अब हवाईअड्डों पर काम करने वाले कर्मचारियों एवं केबिन क्रू के लिए पदों को भरने के वास्ते देश के विभिन्न इलाकों में इंटरव्यू और रोड.शो कर रही है.

कंपनी इस साल के अंत तक परिचालन शुरु करेगी.इस बीच, जेट एयरवेज और इंडिगो सरीखे मौजूदा कंपनियों ने भी नियुक्ति गतिविधियां बढ़ा दी हैं, जबकि दूसरी घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपना नियमित भर्ती अभियान जारी रखा है

विमानन उद्योग से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि हवाई यातायात में सुधार का रख और एयरएशिया का प्रस्तावित प्रवेश, निजी कंपनियों द्वारा नियुक्ति गतिविधियां बढ़ाने की मुख्य वजह है. उन्होंने कहा कि ये विमानन कंपनियां 2013 के बाकी महीनों में 5,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति कर सकती हैं. वर्तमान में विभिन्न घरेलू विमानन कंपनियों में अनुमानित 60,000 कर्मचारी तैनात हैं जिसमें से करीब आधे कर्मचारी निजी विमानन कंपनियों में कार्यरत हैं, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की एयर इंडिया में करीब 27,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version