17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधि को चीन की मदद पर भारत ने जतायी है आपत्ति : रिजिजू

अमू : पाकिस्तानी सेना को चीन द्वारा प्रशिक्षण देने की खबरों के बीच गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजूने रविवार को कहा कि चीन को इस संबंध में भारत की आपत्तियों से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारत ने चीन से स्पष्ट कहा है कि वह भारत के खिलाफ किसी तरह की पाकिस्तानी […]

अमू : पाकिस्तानी सेना को चीन द्वारा प्रशिक्षण देने की खबरों के बीच गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजूने रविवार को कहा कि चीन को इस संबंध में भारत की आपत्तियों से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भारत ने चीन से स्पष्ट कहा है कि वह भारत के खिलाफ किसी तरह की पाकिस्तानी गतिविधि को सहायता नहीं करे. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने इस संबंध में चीन को सूचित कर दिया है कि वह पाकिस्तान की भारत विरोधी गतिविधि को सहयोग नहीं करे.
उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल की खुफिया शाखा ने सौंपी एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि चीनी सैनिक पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को प्रशिक्षण देते देखे गये हैं. वे उन्हें हथियार संचालन की तकनीक के बारे प्रशिक्षण देते जम्मू कश्मीर के राजाैरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास देखे गये. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन अग्रिम रक्षा स्थलों पर सामान्यत: पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा किया जा रहा है, जहां भारतीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी है.
एक दूसरे सवाल के जवाब में रिजिजूने कहा कि चीन सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा का विकास नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि लद्दाख और वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास रह रहे लोग भारतीय हैं और उनको विकास करने का हर तरह का अधिकार हासिल है. उन्होंने कहा कि हम उनके लिए वहां एक उच्च गुणवत्ता वाले सड़क नेटवर्क और अन्य जरूरी आधारभूत संरचना के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास विकास के लिए केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में उन सीमाई क्षेत्रों का विकास कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में उन इलाकों के विकास की उपेक्षा हुई है, लेकिन अब और अधिक समय तक ऐसा नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें