उत्तराखंड में बीएसएनएल ने एक नयी सेवा शुरु की
नयी दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने हेल्पलाइन नंबर 1503 और 09412024365 शुरु किया है ताकि लोग बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में अपने रिश्तेदारों और मित्रों के मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन पता लगा सकें. बीएसएनएल के सीएमडी आर के उपाध्याय ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘बीएसएनएल ने उत्तराखंड में अंतिम मोबाइल लोकेशन का पता लगाने […]
नयी दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने हेल्पलाइन नंबर 1503 और 09412024365 शुरु किया है ताकि लोग बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में अपने रिश्तेदारों और मित्रों के मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन पता लगा सकें.
बीएसएनएल के सीएमडी आर के उपाध्याय ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘बीएसएनएल ने उत्तराखंड में अंतिम मोबाइल लोकेशन का पता लगाने के लिए हेल्पलाइन शुरु किया है. यह नंबर है 1503 और 9412024365.’’ विभिन्न एजेंसियों के अभियान में प्रशासन के सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बावजूद करीब 22 हजार लोग अब भी गत शनिवार को मानसूनी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन के बाद प्रभावित इलाकों में फंसे हुए हैं.
निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपने उन ग्राहकों के लिए मुफ्त आपात एलर्ट सेवा शुरु की है, जिन्होंने प्रभावित जिलों में विजिटर लोकेशन रजिस्टर (वीएलआर) में अपना पंजीकरण कराया है.
एयरटेल ने कहा कि व्यवस्था पीड़ितों को भारतीय सेना की आपात हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर के बारे में सूचित करने के लिए की गई है.
उसने कहा कि सभी सरकारी, सेना, अर्धसैनिक बल हेल्पलाइन के नंबर केसीआई (की कस्टमर इन्फॉर्मेशन) एसएमएस के जरिए प्रदान किए जा रहे हैं.
प्राकृतिक आपदा में बड़ी संख्या में दूरसंचार टावर प्रभावित हुए हैं. बीएसएनएल ने कल कहा था कि वह तीन दिन के भीतर उत्तराखंड में महत्वपूर्ण स्थानों पर मोबाइल टावरों का काम करना बहाल करेगी.