जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर फायरिंग

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर आज सुबह सिक्यूरिटी गार्ड के अचानक फायरिंग करने से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है कि गार्ड का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 9:45 AM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर आज सुबह सिक्यूरिटी गार्ड के अचानक फायरिंग करने से हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया, बताया जा रहा है कि गार्ड का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

आरोपी गार्ड सीएम के आवास पर ही तैनात था जिसने 45 राउंड गोलियां चलाई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि बीएसएफ जवान की घटना के बावजूद उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है.

इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त उमर अपने निवास पर नहीं थे. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आज सुबह गुपकर रोड पर गलती से कुछ गोलीबारी हो गई. मामले की जांच की जा रही है.’’ बीएसएफ के जवान ने कई चक्र गोलियां चलाईं.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्‍मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिस कारण वहां सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये गये हैं. ऐसे में इस तरह की घटना ने सुरक्षा अधिकारियों को सकते में ला दिया है.

Next Article

Exit mobile version