महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने शुरु किया आधार कार्ड से जुडा ई-लॉकर

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने नौकरी और अन्य सेवाओं में आवेदन करने के लिए प्रमाणपत्र, डिग्री जैसे आवश्यक अहम दस्तावेजों के भंडारण के लिए आधार कार्ड से जुडी ऑनलाइन ई-लॉकर सुविधा शुरु की है. ‘महा डिजिटल लॉकर’ से शैक्षिक और संपत्ति से जुडे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भौतिक रुप से लाने ले जाने की परेशानी समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:17 AM

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने नौकरी और अन्य सेवाओं में आवेदन करने के लिए प्रमाणपत्र, डिग्री जैसे आवश्यक अहम दस्तावेजों के भंडारण के लिए आधार कार्ड से जुडी ऑनलाइन ई-लॉकर सुविधा शुरु की है.

‘महा डिजिटल लॉकर’ से शैक्षिक और संपत्ति से जुडे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भौतिक रुप से लाने ले जाने की परेशानी समाप्त हो जाएगी. राज्य सचिवालय के आईटी विभाग के निदेशक वीरेन्द्र सिंह ने बताया ‘‘हमारे राज्य ने ई-गवर्नेंस में बहुत प्रगति की है और केंद्र सरकार ने भी आईटी क्षेत्र में हमारे क्रांतिकारी कार्य की सराहना की है. हमारे इस नये कार्यक्रम की भी केंद्र सरकार ने सराहना की है.’’

कार्यक्रम की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुये सिंह ने बताया कि जिस किसी के पास भी आधार कार्ड है वह बेवसाइट पर जाकर ई-लॉकर सुविधा का इस्तेमाल कर सकता है. व्यक्ति का खाता खोलने के लिए आधार नंबर का होना जरुरी है. वह व्यक्ति अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन करके उसकी प्रतियां सुरक्षित रख सकता है और जरुरत होने पर उसे निकाल सकता है.

उन्होंने कहा कि ई-लॉकर में जन्म, शादी, आय, जाति से जुडे प्रमाणपत्रों को अपलोड करने से शैक्षणिक या नौकरी के उद्देश्य से जरुरत पडने पर भौतिक रुप से ले जाने की जरुरत नहीं होगी. सिंह ने बताया कि हमारे साथ जुडने वाले नियोक्ता सीधे अपने प्रत्याशियों के दस्तावेज हमसे ले सकते हैं. लेकिन यह बहुत सुरक्षित होगा। कोई तीसरा व्यक्ति किसी विशेष व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी नहीं पा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version