राजनाथ ने चीन को चेताया, भारतीय क्षेत्र में ना बनायें सड़क

कान्हा चट्टी (झारखंड): चीन भारतीय सीमा पर समय समय पर घुसपैठ करता रहा है. हालांकि भारत ने चीन को कई बार चेतावनी दी लेकिन इस बार गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में चीन को चेताया है कि भारतीय क्षेत्र में सड़क निर्माण ना करें. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने पडोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 4:12 PM

कान्हा चट्टी (झारखंड): चीन भारतीय सीमा पर समय समय पर घुसपैठ करता रहा है. हालांकि भारत ने चीन को कई बार चेतावनी दी लेकिन इस बार गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़े शब्दों में चीन को चेताया है कि भारतीय क्षेत्र में सड़क निर्माण ना करें. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने पडोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है.

चीन द्वारा भारतीय सीमा में सडक निर्माण की गतिविधि जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि ऐसे में हमारे सुरक्षाबलों के पास ऐसे निर्माणों को ‘‘तोडने’’ के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा.
यहां एक जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘चीन को निश्चित ही भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ और सडक निर्माण की कोशिश बंद करनी होगी. हम चीन के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं और उसे हमारी भावनाओं का निश्चित तौर पर सम्मान करना चाहिए.’’भाजपा शासन में एक उभरते हुए मजबूत भारत के संदेश का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि यदि चीन ने भारतीय सीमा में इस तरह के निर्माण को जारी रखा तो भारत के समक्ष आखिरी विकल्प ऐसे निर्माण को ‘‘तोडने’’ के सिवा कुछ नहीं होगा.
भारतीय सीमा में चीनी सुरक्षा बलों की लगातार घुसपैठ के कारण सीमा पर तनाव उत्पन्न हो गया है. नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हुयी मुलाकात के दौरान भी घुसपैठ का मामला उठा था.

Next Article

Exit mobile version