ओडिशा में चार माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

मलकानगिरि, ओडिशा: ओडिशा के मलकानगिरि जिले में कई अपराधों में शामिल चार कट्टर माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पांच विस्फोटक बरामद किए गए हैं. मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी), जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) और स्थानीय पुलिस के कलीमेरा इलाके के तुमुकीमार्का एवं कुरुप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

मलकानगिरि, ओडिशा: ओडिशा के मलकानगिरि जिले में कई अपराधों में शामिल चार कट्टर माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पांच विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि विशेष अभियान समूह (एसओजी), जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) और स्थानीय पुलिस के कलीमेरा इलाके के तुमुकीमार्का एवं कुरुप के जंगलों में संयुक्त गहन अभियान में कल तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि माओवादियों से पूछताछ में उन्होंने एक और व्यक्ति का नाम बताया जो उनसे जुड़ा हुआ था और उन्होंने स्वीकार किया कि इलाके में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए कुछ टिफिन बम लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके सहयोगी को आज गिरफ्तार कर लिया गया.

उनकी सूचना के आधार पर पुलिस के फोरेंसिक दल ने जमीन के अंदर स्टील के डिब्बे में रखकर गाड़े गए पांच जिंदा बम और उनमें विस्फोट कराने के लिए तार के बंडल का पता लगाया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक बम को निष्क्रिय कर दिया जिससे इलाके में बड़ी दुर्घटना टल गई. उन्होंने कहा कि विस्फोटकों का वजन पांच से आठ किलो के बीच है.

चारों गिरफ्तार माओवादियों की पहचान तुमुकीमार्का गांव के पाडिया पाडियामी, देबेन्द्र मडकामी और पांडरा सोडी और पटाकुंडा गांव के रमा माधी के रुप में हुई है.

Next Article

Exit mobile version