नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उत्तराखंड में आए ‘‘भीषण संकट’’ का इस्तेमाल ‘‘खुद को महिमामंडित’’ करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए और समय की मांग है कि आपदा से प्रभावित लोगों की मदद की जाए.
मोदी का नाम लिए बगैर चव्हाण ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि यह बहुत बड़ा संकट है. इसे हल्का न समङों. हमारा 100 फीसदी ध्यान लोगों को बचाने और उन्हें उनके घर भेजने पर होना चाहिए. इसे जनसंपर्क का जरिया नहीं बनाना चाहिए, उत्तराखंड सरकार की मदद प्राथमिकता होनी चाहिए न कि अपना महिमामंडन.’’
मुख्यमंत्री मीडिया में आयी उस रिपोर्ट से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रया दे रहे थे जिसमें उत्तराखंड में फंसे हजारों गुजराती तीर्थयात्रियों को बचाने में गुजरात के मुख्यमंत्री की ओर से की गयी कोशिशें बयान की गयी थीं. बहरहाल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उस बयान पर मुख्यमंत्री चव्हाण ने कोई टिप्पणी नहीं की गुजरात के मुख्यमंत्री से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार की पेशकश की थी.