Loading election data...

टायर फटने और पक्षी के टकराने से एयर इंडिया की उडान रद्द

पणजी : गोवा के डोबोलिम हवाई अड्डे पर एक टायर फटने और साथ ही पक्षी से टकराने के बाद मुंबई के रास्ते दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान की उडान आज अंतिम क्षण में रद्द करनी पडी. हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह तकरीबन सात बज कर 20 की है जब विमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 12:55 PM

पणजी : गोवा के डोबोलिम हवाई अड्डे पर एक टायर फटने और साथ ही पक्षी से टकराने के बाद मुंबई के रास्ते दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान की उडान आज अंतिम क्षण में रद्द करनी पडी.

हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह तकरीबन सात बज कर 20 की है जब विमान उडान भरने वाला था. विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और उसे गोवा हवाई अड्डे के बे पर लाया गया.

गोवा हवाई अड्डे के निदेशक के. एस. राव ने बताया, ‘‘मुझे सूचना मिली है कि आज सुबह एक पक्षी टकराया है. हम इसकी जांच करेंगे.’’ दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मुंबई में बताया कि यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है.

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कुछ यात्रियों को होटन में जगह मुहैया कराई गई है जबकि जिन्होंने यह विकल्प नहीं चुना है, वे एयर इंडिया की शाम की उडान से अपने गंतव्य स्थान जा रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version