राहुल गांधी ने कहा, नेहरु की विरासत को मिटाने की हो रही है कोशिश

नयी दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 125वीं जयंती के मौके पर यहां आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस देश में पंडित नेहरु की विरासत को मिटने की कोशिश की जा रही है. राहुल ने कहा कि नेहरु सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 7:00 PM

नयी दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 125वीं जयंती के मौके पर यहां आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इस देश में पंडित नेहरु की विरासत को मिटने की कोशिश की जा रही है. राहुल ने कहा कि नेहरु सिर्फ एक व्यक्ति नहीं हैं बल्कि नेहरु एक व्यक्ति के अलावा एक विचारधारा भी हैं और इसी कारण वो आज भी इस जीवंत भारत का हिस्सा बने हुए हैं. उनके विचार और उनकी राजनीति आज भी इस देश में मौजूद है.

राहुल गांधी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि इस देश में कुछ लोग नेहरु की विरासत को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह जरूरी है कि अब देश की जनता नेहरु के इस शांतिपूर्ण भारत को, एक ऐसे भारत को बचाये जो धर्म-निरपेक्ष और सहिष्णु है. उन्होंने कहा कि नेहरु की विरासत ने देश की किसी महिला या पुरुष की आवाज को दबने नहीं दिया और इसके संरक्षण के लिए हम 70 सालों से संघर्ष कर रहे हैं. आज के दौर में वह विरासत, पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गयी है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नेहरु केवल एक विचारक नहीं थे बल्कि वास्तव में वे एक विचार पुरुष थे. नेहरु ने अपने विचार कभी किसी और पर कभी नहीं थोपे. उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां लोकतंत्र के सिद्धांत गहरायी से पोषित हैं. नेहरु ने इन्हीं लोकतांत्रिक आदर्शों को विकसित और सुरक्षित करने का काम किया है. इसी वजह से आज भारत एक ऐसा देश बना है, जहां देश की आबादी का छठा हिस्सा शांतिपूर्ण माहौल में रहता है.

Next Article

Exit mobile version