नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड के बाढ़ पीडि़तों के लिए राहत सामग्री से लदी गाडि़यों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कांग्रेस मुख्यालय में शीर्ष कांग्रेसी नेता उपस्थित थे जहां सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी ने राहत सामग्री से लदे 24 ट्रकों को हरी झंडी दिखाया. यह उन 125 ट्रकों के अतिरिक्त है जो पहले ही देहरादून भेजे जा चुके हैं.
इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, सड़क और परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नांडिज और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी और अजय माकन भी मौजूद थे.
उत्तराखंड में आयी इस प्राकृतिक आपदा के बाद राहुल गांधी पहली बार दिखाये दिये हैं. वह विदेश गये हुये थे. कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और अंबिका सोनी ने राहत अभियान को देखने और राहत सामग्री भेज रहे राज्य कांग्रेस ईकाइयों के बीच समन्वय के लिए उत्तराखंड की यात्रा की थी. राहत कार्य को तेज करने के लिये कांग्रेस ने देहरादून में एक नियंत्रण कक्ष बनाया है.