13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड की आपदा पर जल्द काबू पा लेंगे : सिंधिया

इंदौर: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में कुदरत के कोहराम से बनी त्रासद स्थितियों पर जल्द काबू पाने के लिये सरकार की ओर से उचित कदम उठाये जा रहे हैं. सिंधिया ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, उत्तराखंड में बहुत बड़ी प्राकृतिक त्रासदी हुई है. इससे प्रभावित लोगों के […]

इंदौर: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड में कुदरत के कोहराम से बनी त्रासद स्थितियों पर जल्द काबू पाने के लिये सरकार की ओर से उचित कदम उठाये जा रहे हैं.

सिंधिया ने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा, उत्तराखंड में बहुत बड़ी प्राकृतिक त्रासदी हुई है. इससे प्रभावित लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं. उत्तराखंड में फंसे लोगों की मदद के लिए सरकार कटिबद्ध है.

इन लोगों तक राहत और बचाव का सामान उचित मात्रा में पहुंचाया जा रहा है. उत्तराखंड में कुदरत के कोहराम को राष्ट्रीय आपदा घोषित किये जाने की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने या न करने का सवाल अपनी जगह है. लेकिन इस प्राकृतिक विभीषिका से निपटने के लिये राष्ट्रीय स्तर की सरकारी मदद की जा रही है.

केंद्र और प्रदेश सरकार की एजेंसियों के साथ सेना भी राहत और बचाव के काम में सतत जुटी है. सिंधिया ने बताया कि उन्होंने अपने विभाग के संबंधित अधिकारियों को उत्तराखंड में तैनात कर दिया है. इसके साथ ही, राहत और बचाव के कार्य में मदद के लिये महकमे के हेलीकॉप्टर को उत्तराखंड सरकार को मुहैया कराया गया है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की प्राकृतिक विभीषिका के प्रभावितों की मदद के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से कुछ राशि प्रदान की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें