भारत में शासन का मॉडल गलत हो गया है: जेटली

लंदन : भाजपा नेता अरुण जेटली ने संप्रग सरकार की सत्ता संबंधी व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत में शासन का मॉडल गलत हो गया है. जेटली ने कहा, भारत में दोहरे अंक में विकास दर पाने की क्षमता है, लेकिन वहां शासन के मॉडल में कुछ गलत हो गया है. किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

लंदन : भाजपा नेता अरुण जेटली ने संप्रग सरकार की सत्ता संबंधी व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत में शासन का मॉडल गलत हो गया है.

जेटली ने कहा, भारत में दोहरे अंक में विकास दर पाने की क्षमता है, लेकिन वहां शासन के मॉडल में कुछ गलत हो गया है. किसी भी लोकतंत्र में प्रधानमंत्री ही देश और पार्टी का स्वाभाविक नेता होता है. उन्होंने संप्रग शासन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के रसूख के परिप्रेक्ष्य में कहा, परंतु भारत में पिछले कुछ वर्षों के दौरान जिस तरह की शासन शैली का अनुभव किया गया है वह एक कारपारेट मॉडल की तरह है जहां निदेशक मंडल और एक पेशेवर सीईओ होता है.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली ने बीती शाम ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) की ओर से आयोजित प्रवासी भारतीयों के एक समारोह में यह टिप्पणी की. उन्होंने मौजूदा समय में देश की विकास की धीमी गति के लिए कांग्रेस नीत सरकार में नेतृत्व के कथित अभाव को जिम्मेदार ठहराया. जेटली ने कहा कि भारत में परिवर्तन की बड़े पैमाने पर अकांक्षा है जिससे अर्थव्यवस्था दोहरे अंकों में विकास कर सकेगी.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह एक अर्थशास्त्री हैं. अगर एक अर्थशास्त्री ऐसा करता है तो इस पर हैरानी होती है. भारत बदलाव की ओर देख रहा है ताकि हम आर्थिक ग्राफ में मजबूती के साथ आगे बढ़ सकें.

जेटली ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार निर्णय लेने में सुस्त है जिससे देश से निवेश बाहर जा रहा है. उन्होंने कहा, भारतीय लोकतंत्र में बहुत लचीलापन है और यह खुद समाधान करने का प्रयास करेगा. देश को किसी क्षमतावान व्यक्ति को चलाने की जरुरत है और इस पर फैसला देश की जनता को करना है. हमें पार्टी और नेता के तौर पर एक मजबूत सहारे की जरुरत है.

जेटली ने ओएफबीजेपी से पार्टी के लिए समर्थन का आह्वान करते हुए कहा, अगले कुछ महीने में चुनाव आ जायेगा. हम इस बहस को जारी रखेंगे और मैं परिणाम को लेकर निष्पक्ष रुप से आशावान हूं. जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में कंजरवेटिव पार्टी के नेता लॉर्ड डॉलर पोपट, सांसद बॉब ब्लैकमैन और लेबर पार्टी के सांसद बैरी गार्डिनर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version