रस्सा पुल की मदद से निकाले गए 500 यात्री
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा रेस्पांस बल (एनडीआरएफ) ने आज उत्तराखंड के केदारनाथ, जंगलचटटी, गौरीकुंड, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, भैरव चटटी और गद्दी इलाकों से 59 लोगों को सुरक्षित निकाला. अलकनंदा नदी पर रस्सा पुल की मदद से आईटीबीपी ने लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की. सरकारी बयान के मुताबिक एनडीआरएफ और आईटीबीपी (भारत […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय आपदा रेस्पांस बल (एनडीआरएफ) ने आज उत्तराखंड के केदारनाथ, जंगलचटटी, गौरीकुंड, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, भैरव चटटी और गद्दी इलाकों से 59 लोगों को सुरक्षित निकाला. अलकनंदा नदी पर रस्सा पुल की मदद से आईटीबीपी ने लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की.
सरकारी बयान के मुताबिक एनडीआरएफ और आईटीबीपी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों ने लूटे गये 11483360 रुपये भी बरामद किये. एनडीआरएफ ने केदारनाथ में मानवरहित हवाई यान (यूएवी) से ‘स्कैनिंग’ की ताकि सुदूरवर्ती इलाकों में यदि कोई जीवित बचा हो, तो उसका पता लगाया जा सके.
बयान में कहा गया कि एनडीआरएफ अब तक 5941 लोगों को सुरक्षित निकाल चुका है. बचाव अभियान के दौरान उसने 125 शव बरामद किये. एनडीआरएफ ने राहत सामग्री वितरण में भी प्रशासन की मदद की.
आईटीबीपी के 200 से अधिक विशेषज्ञ पर्वतारोहियों ने लंबागड में तीन रस्सों की मदद से अलकनंदा नदी पर एक रस्सा पुल बनाया है. इससे प्रभावित लोगों को निकालने के काम में काफी तेजी आयी. मध्याहन 12 बजे तक आईटीबीपी ने इस रस्सा पुल की मदद से लगभग 500 यात्रियों को सुरक्षित निकाला.