13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने की घोषणा, फिजी को देंगे 7.5 करोड डॉलर की मदद

सुवा : तीन देशों की अपनी 10 दिवसीय यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में आज तड़के सुबह फिजी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के संसद को संबोधित करते हुए 7.5 करोड अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा की. यह राशि यहां विद्युत संयंत्र की स्‍थापना के लिए दी जायेगी. इसके […]

सुवा : तीन देशों की अपनी 10 दिवसीय यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में आज तड़के सुबह फिजी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के संसद को संबोधित करते हुए 7.5 करोड अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा की. यह राशि यहां विद्युत संयंत्र की स्‍थापना के लिए दी जायेगी. इसके साथ ही 50 लाख डॉलर का फंड यहां के गांवों के विकास के लिए भी दिया गया है. दोनों देश आपसी रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढाने के लिए सहमत हुए हैं.

छोटे और सुदूर प्रशांत द्वीपीय देश फिजी ने मोदी के स्वागत की तैयारियां बडे स्तर पर की हुई थीं. उनकी आगवानी के लिए फिजी के प्रमुख और पूर्व सैन्य शासक फ्रैंक बैनीमरामा सुवा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आए थे. फिजी में अपने समकक्ष फ्रैंक बैनीमरामा के साथ वार्ता के बाद ये घोषणाएं करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी के निवासियों के लिए आगमन पर वीजा (वीजा इन अराइवल) की सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की.

इसके अलावा उन्होंने कई सहायक परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें संसद पुस्तकालय और इस देश से भारत जाने वाले लोगों के लिए छात्रवृत्तियों एवं प्रशिक्षण अवधियों को दोगुना करना शामिल है. दोनों देशों के इन नेताओं के बीच कुल तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए और ऋण सुविधा इसी का हिस्सा थी. वर्ष 2006 में बैनीमरामा ने सैन्य तख्तापलट के जरिए सत्ता हासिल की थी.

उस सत्ता परिवर्तन के बाद से प्रशांत देश के पहले संसदीय चुनावों के जरिए 22 सितंबर को बैनीमरामा ने प्रधानमंत्री के रुप में शपथ ली थी. प्रधानमंत्री मोदी को हवाईअड्डे पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय एवं संसद के पास स्थित अल्बर्ट पार्क में पारंपरिक स्वागत समारोह में शिरकत की. मैदान में जुटे भारतीय मूल के लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ भी मिलाया.

बैनीमरामा के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में मीडिया को दिए संयुक्त संबोधन में मोदी ने कहा, यह एक नया दिन है और फिजी के साथ हमारे संबंधों की एक नयी शुरुआत है. प्रधानमंत्री मोदी की भावनाओं के प्रत्युत्तर में बैनीमरामा ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा ने दोनों देशों के बीच ‘सार्थक संबंध’ की जमीन तैयार की है. उन्होंने कहा, फिजी के भविष्य के सहयोगी के रुप में भारत को पाकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि 15 और द्विपक्षीय समझौतों पर काम चल रहा है. प्रधानमंत्री ने सभी समारोहों में दिए भाषणों की शुरुआत में फिजी अभिवादन ‘निसान वोला’ और अंत में ‘विनाका’ (धन्यवाद) बोलकर लोगों के दिल को छू लिया. मोदी ने कहा, हम रक्षा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समेत अपने रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को भी विस्तार देंगे. हमारे बीच व्यापार एवं निवेश से जुडी संभावनाओं की पहचान करने एवं इसके लिए एक ठोस रुपरेखा तैयार करने पर सहमति बनी है.

उन्होंने कहा कि भारत को सूचना तकनीक एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोगों जैसे क्षेत्रों में करीबी सहयोग का इंतजार है. प्रधानमंत्री ने कहा, इस साल की शुरुआत में भारत के मंगल अभियान के निरीक्षण के लिए फिजी में भारतीय वैज्ञानिकों की मेजबानी करने के लिए मैं भारत के लोगों की ओर से आपके प्रति खास आभार जताना चाहता हूं. हम लोगों ने एकसाथ मिलकर इतिहास रचा.

उन्होंने कहा, हम नवीकरणीय उर्जा, खासकर सौर एवं पवन उर्जा में और जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूलन क्षमता विकसित करने में सहयोग बढाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने फिजी के नेताओं को यह भी सुझाव दिया कि वे ज्यादा भारतीय पर्यटकों को फिजी की ओर आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड को उनकी फिल्मों की शूटिंग करने के लिए फिजी में आमंत्रित करें.

उन्होंने कहा, फिजी इस क्षेत्र का एक नेतृत्वकारी देश है और विकासशील विश्व में उसका एक खास महत्व है. एकसाथ मिलकर हम इस क्षेत्र के भविष्य के लिए भी काम कर सकते हैं, जहां बडे-छोटे, विकसित-विकासशील सभी देशों के लिए एक समान स्थान हो और शांति का माहौल हो.

33 साल बाद भारतीय पीएम फिजी पहुंचे

33 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री फिजी गये हैं.वर्ष 1981 में इंदिरा गांधी की यात्रा के बाद 33 वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री फिजी के दौरे पर आया है.इस पर मोदी ने कहा कि जिस परंपरा की शुरुआत हुई है वह अब जारी रहेगी. अब 33 सालों का अंतराल नहीं होगा. मोदी की फिजी यात्रा कई मायने में यादगार बन गयी. मोदी ना केवल 33 साल बाद फिजी आने वाले भारतीय प्रधानमंत्री बनें, बल्कि पहले अंतरराष्‍ट्रीय नेता भी बन गये जिसने फिजी के संसद को संबोधित किया.

पारंपरिक स्‍वागत, ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे

फिजी के अल्‍बर्ट पार्क में पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्‍वागत किया गया. इस अवसर पर हजारों की संख्‍या में उपस्थित लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाये. मोदी भी गर्मजोशी से आम लोगों से मिले. इस दौरान मोदी के साथ फोटो खिचवाने की होड़ लगी रही. मोदी ने भी लोगों के साथ फोटो खिचवाया और उन्‍हें इस भव्‍य स्‍वागत के लिए धन्‍यवाद दिया. अपने फिजी दौरे के दौरान मोदी स्‍कूली बच्‍चों से भी मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें