जम्मू कश्मीर में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

श्रीनगर : निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 14 दिसंबर को 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. चौथे चरण का चुनाव कश्मीर घाटी के लिए अंतिम चरण होगा जहां श्रीनगर, अनंतनाग और शोपियां, तीन जिलों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:11 PM

श्रीनगर : निर्वाचन आयोग ने जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 14 दिसंबर को 18 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.

चौथे चरण का चुनाव कश्मीर घाटी के लिए अंतिम चरण होगा जहां श्रीनगर, अनंतनाग और शोपियां, तीन जिलों में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चौथे चरण में जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में भी दो सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे.

जिन सीटों के लिए आज अधिसूचना जारी की गयी है, उनमें श्रीनगर, हजरतबल, जादिबाल, ईदगाह, खानयार, हब्बाकदाल, अमीराकदाल, सोनावर और बटमालू , अनंतनाग की छह अनंतनाग, डोरु , कोकरनाग, शान्गुस, बिजबेहडा और पहलगाम , शोपियां की दो सीटें वाछी और शोपियां तथा जम्मू डिवीजन की सांबा और विजयपुर सीट शामिल हैं.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर है जबकि नामांकन पत्रों की जांच 27 नवंबर को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 नवंबर है.

Next Article

Exit mobile version