प्रोफेसर पर बेटी को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

कानपुर : शहर के आजाद कृषि विश्‍वविद्यालय से सेवानिवृत्‍त प्रोफेसर पर अपनी ही 22 साल की बेटी को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार 16 नवंबर को उन्‍हें एक स्‍पीड पोस्‍ट मिला जिसमें लिखा भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत उनपर अपनी ही बेटी को आत्‍महत्‍या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 3:43 PM
कानपुर : शहर के आजाद कृषि विश्‍वविद्यालय से सेवानिवृत्‍त प्रोफेसर पर अपनी ही 22 साल की बेटी को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार 16 नवंबर को उन्‍हें एक स्‍पीड पोस्‍ट मिला जिसमें लिखा भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत उनपर अपनी ही बेटी को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का मामला दर्ज था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के. एस. इमैन्युअल ने आज बताया कि मृतका की मृत्यु से एक दिन पहले 16 नवंबर को एक स्पीड पोस्ट सेवानिवृत्त प्रोफेसर अजीत सिंह राठी को भेजा गया था. कल इस स्पीड पोस्ट को पुलिस ने घरवालों से अपने कब्जे में ले लिया. इसमें लडकी ने अपने पिता से परेशान होने और उसका उत्पीडन किए जाने का जिक्र किया है.
उन्होंने कहा कि लिखावट विशेषज्ञ से पत्र की जांच कराई जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वास्तव में इस पत्र को किसने पोस्ट किया था?
उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पत्र के आधार पर पिता अजीत पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.
पुलिस मामले की जांच करते हुए अजीत व बाकी परिवार वालों से लगातार पूछताछ कर रही है.गौरतलब है कि 17 नवंबर 2014 को नगर के आजादनगर इलाके में ऑफीसर्स कालोनी में एक महिला बूरी तरह से जली हुई मिली थी. पुलिस ने बाद में उसकी पहचान चन्द्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर राठी की बेटी मृदला (22) के रुप की थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह बात साफ हो गई कि उसकी मौत जलने के कारण हुई है.

Next Article

Exit mobile version