चेन्नई : तमिलनाडु के मरक्कनम में पिछले सप्ताह हुई हिंसा के लिए पट्टाली मक्कल काच्ची (पीएमके) को राज्य सरकार की ओर से जिम्मेदार ठहराए जाने के एक दिन बाद आज पार्टी के संस्थापक एस रामदास ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.
रामदास ने कहा कि मुख्यमंत्री जे जयललिता ने विधानसभा में बयान देते समय पुलिस की रिपोर्ट पढी थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को निष्पक्ष पुलिस अधिकारियों की मदद से सच का पता लगाना चाहिए.
उन्होंने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि इस हिंसा के पीछे दलित समर्थक विदुथलाई चिरथइगल काच्ची (वीसीके) का हाथ था और उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की जांच एक न्यायिक आयोग के जरिए कराने के अलावा सीबीआई से भी कराने की मांग की.
रामदास ने कहा कि उनकी पार्टी हिंसा के लिए जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दलित पुलिस अधिकारियों ने यह रिपोर्ट तैयार की है और उन्होंने वीसीके की गलतियां छुपाने की कोशिश की है.