रामपाल के आश्रम से हुए हमले में 105 पुलिसकर्मी घायल : हरियाणा सरकार

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने आप शाम प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि रामपाल के आश्रम से हुई कार्रवाई में 105 पुलिसकर्मी घायल हुए. उन्होंने कहा कि नौ पुलिसकर्मियों को गोली भी लगी, जो अब खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से एक भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 5:11 PM
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी जवाहर यादव ने आप शाम प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि रामपाल के आश्रम से हुई कार्रवाई में 105 पुलिसकर्मी घायल हुए. उन्होंने कहा कि नौ पुलिसकर्मियों को गोली भी लगी, जो अब खतरे से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से एक भी गोली नहीं चलायी गयी है. उन्होंने कहा कि गोलियां रामपाल के आश्रम से चलायी गयी हैं.
यादव ने कहा कि जो व्यक्ति खुद को संत कहता है, वह ऐसे लड़ाई लड़ रहा है, जैसे दो देशों की लड़ाई चल रही हो. उन्होंने कहा कि रामपाल के सतलोक आश्रम में पेट्रोल बम है, वहां से गोलियां चली हैं और उनके अपने कमांडो हैं. सीएम के ओएसडी ने आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार जो कर सकती है, वह करेगी. उन्होंने घायल हुए पत्रकारों के प्रति संवेदना प्रकट की और कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर संवेदनशील है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर कैसे हमला हुआ. उन्होंने कहा कि सीएम के मीडिया सलाहकार खुद घायल मीडिया कर्मियों से मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच भी करायी जायेगी और दोषियों को सजा मिलेगी.
उन्होंने कहा कि आश्रम से अबतक 12 से 15 हजार लोग बाहर निकाले गये हैं. ओएसडी यादव के अनुसार, राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आश्रम में बचे अंतिम निदरेष को भी वहां से सुरक्षित ढंग से बाहर निकाला जाये.

Next Article

Exit mobile version