Advertisement
रामपाल की गिरफ्तारी तक अभियान जारी रहेगा :खट्टर
चंडीगढ़: विवादास्पद एवं स्वयम्भू संत रामपाल की गिरफ्तारी पर मचे बवाल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि ‘स्वयंभू संत’ रामपाल को उसके हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से गिरफ्तार करने तक पुलिस और प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने बरवाला की हिंसा पर ट्विटर के […]
चंडीगढ़: विवादास्पद एवं स्वयम्भू संत रामपाल की गिरफ्तारी पर मचे बवाल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि ‘स्वयंभू संत’ रामपाल को उसके हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम से गिरफ्तार करने तक पुलिस और प्रशासन का यह अभियान जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री ने बरवाला की हिंसा पर ट्विटर के माध्यम से अपने विचार रखे. गौरतलब है कि सतलोक आश्रम में रामपाल समर्थकों और पुलिस के बीच हुई झड़प में 200 से अधिक लोग घायल हो गये थे. इस मामले में पुलिस पर मीडिया के लोगों के साथ मार-पीट और बदसलूकी करने की बात सामने आई है. इसको लेकर भी हरियाणा सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया था.
गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर, राज्य के गृह मंत्री का भी कामकाज देख रहे हैं और पिछले दिनों शपथ लेने के बाद रामपाल के मुद्दे पर कानून व्यवस्था को लेकर उनकी पहली बड़ी अग्नि-परीक्षा है.
हरियाणा और पड़ोसी राज्य पंजाब में ऐसे अनेक स्वंयभू बाबा हैं जो दोनों राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान अपना दबदबा दिखाने की कोशिश करते हैं.
बरवाला में पिछले सप्ताह आश्रम समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच टकराव की स्थिति बनने के बाद से खट्टर मीडिया से रुबरु नहीं हुए हैं. इस घटना के बाद मचे बवाल के बाद सीएम खट्टर ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि हरियाणा पुलिस ने रामपाल और कई समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह के गंभीर आरोप लगाये हैं. आश्रम से उसके गिरफ्तार होने तक अभियान जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि सरकार और पुलिस उच्च-न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारी प्राथमिकता होगी कि बेगुनाहों की जान नहीं जाए और कानून का पालन किया जाए.
बरवाला में अभियान जारी रहने के बीच खट्टर ने कल और आज यहां अपने आवास पर लोगों से मुलाकात की थी लेकिन मीडियाकर्मियों से नहीं मिले. डीजीपी एस.एन. वशिष्ठ और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) पी.के. महापात्र ने इस बाबत मीडिया को जानकारी दी.
इसके पहले, खट्टर ने 15 नवंबर को एक वक्तव्य के जरिये रामपाल से अदालत में खुद शांतिपूर्ण तरीके से पेश होने की अपील की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement