Advertisement
कृतज्ञ राष्ट्र ने प्रियदर्शिनी ”इंदिरा” को किया जयंती पर याद
नयी दिल्ली: कृतज्ञ राष्ट्र ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज उनकी 97वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. विदेश यात्रा पर गए प्रधानमंत्री […]
नयी दिल्ली: कृतज्ञ राष्ट्र ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आज उनकी 97वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.
विदेश यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी. दिवंगत नेता की यमुना किनारे स्थित समाधि ‘शक्ति स्थल’ पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस के अन्य नेता शामिल थे. लेकिन राजग सरकार का कोई नुमाइंदा इस अवसर पर वहां मौजूद नहीं था.
इस मौके पर शक्ति स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना हुई और इंदिरा गांधी का एक रिकॉर्डेड भाषण भी सुनाया गया. इसके बाद नेताओं ने तिरंगे गुब्बारे हवा में उडाए. इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को नेहरु परिवार में हुआ था. आज देश के विभिन्न हिस्सों में इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement