नयी दिल्ली : अपने दस दिवसीय विदेश दौरा को पूरा कर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट गये हैं. तड़के सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश्ा मंत्री सुषमा स्वराज ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने दस दिवसीय विदेश दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री ने काला धन, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर विश्व के सामने अपनीराय रखी.
दौरे के दौरान पीएम ने म्यांमार में आयोजित आसियान-भारत सम्मेलन और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्स लिया और भारत का डंका बजाया. मोदी ने विश्व के प्रमुख देशों के सामने आतंकवाद और काला धन का मुद्दा बेबाकी से उठाया.
Another picture of the PM being welcomed at Delhi airport. pic.twitter.com/Yahd6ouRES
— PMO India (@PMOIndia) November 20, 2014
इतना ही नहीं मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के साथ यूरेनियम समझौता और फिजी के साथ तीन महत्वपूर्ण समझौते भी किये. इस दौरान WTO पर मोदी अमेरिका को भारत के पक्ष में लाने में भी कामयाब रहे, जिसका विश्व के प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने स्वागत किया. इस दौरान मोदी ने कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की और विभिन्न विदेशी उद्योगपतियों को भारत में निवेश्ा का न्योता दिया.