ऑनर किलिंग : प्रेमी से शादी करने पर माता-पिता ने की बेटी की हत्या

नयी दिल्ली : दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाने में झूठी शान की खातिर माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय भावना ने अपने प्रेमी से 12 नवंबर को अपनी मर्जी से शादी की थी जिससे माता पिता नाराज थे. पुलिस ने आरोपी माता−पिता को गिरफ्तार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:20 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाने में झूठी शान की खातिर माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय भावना ने अपने प्रेमी से 12 नवंबर को अपनी मर्जी से शादी की थी जिससे माता पिता नाराज थे. पुलिस ने आरोपी माता−पिता को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्ययिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी मां बाप को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने अपना जुर्म कबूल भी किया है. भावना और अभिषेक ने तीन दिन पूर्व अंतरजातीय विवाह किया था. भवना श्री वेंकटेस्वर कॉलेज में थर्ड इयर में पढ़ती थी जबकि 24 वर्षीय अभिषेक राष्‍ट्रपति भवन में असिस्टेंट प्रोग्रामर के रूप में कार्यरत था. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी.

दोनों एक दूसरे से दो साल पहले एक पार्टी में मिले थे. दोनों के मेलजोल से भावना केमाता-पिताखुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने 22 नवंबर को अपने ही जाति के एक लड़के से सगाई करवाने वाले थे इससे पहले भावना और अभिषेक ने शादी कर ली जिससे मां बाप नाराज थे.

भावना और अभिषेक के दोस्त ने कहा कि उन्हें ऐसी आशा नहीं थी. उन्हें लग रहा था कि भावना के माता-पिता बाद में मान जाएंगे. हम इनकी शादी के बाद अभिषेक के घर गए तो उनके परिजन ने कहा था कि भावना के माता-पिता को इस बात की जानकारी दे देनी चाहिए.

भावना अभिषेक के यहां कुछ दिनों तक रहने के बाद जब अपने घर गई तो उसके माता पिता ने उसकी पिटाई की और उसकी हत्या करके दाह संस्कार कर दिया. अभिषेक ने 16 नवंबर को थाने में केस किया बाद में छानबीन करने पर पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version