दिल्ली में मणिपुरी युवक की हत्या, बेंगलूर में छात्र की पिटाई

नयी दिल्ली : दिल्ली के कोटला में मणिपुर के एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शव पर चाकू से कई वार किए गए. मृतक की पहचान 33 वर्षीय जिनग्राम केनगो के रूप में की गई है जो टीआईएसएस से पीएचडी स्कॉलर था. वहीं बेंगलूर के कोठानुर इलाके में एक लडकी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:25 AM

नयी दिल्ली : दिल्ली के कोटला में मणिपुर के एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शव पर चाकू से कई वार किए गए. मृतक की पहचान 33 वर्षीय जिनग्राम केनगो के रूप में की गई है जो टीआईएसएस से पीएचडी स्कॉलर था. वहीं बेंगलूर के कोठानुर इलाके में एक लडकी से छेडखानी कर रहे तीन लोगों को रोकने की कोशिश पर मणिपुर के एक युवक के साथ कथित तौर पर मार पीट की गयी.

दिल्ली में हुई हत्या के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि युवक के गले में धरदार हथियार से कई वार किए गए. केनगो के कमरे में किसी के जबरदस्ती घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं. यही नहीं पुलिस ने कमरे से चाकू भी बरामद किया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बेंगलूर की घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना कल रात उस वक्त हुयी जब तीनों लोगों ने लडकी पर अश्लील टिप्पणी की और उनलोगों की इस करतूत पर वहां से गुजर रहा युवक उनसे भिड गया. पुलिस के मुताबिक, तीनों जब अपनी हरकत से बाज नहीं आए तो 21 वर्षीय युवक ने उसे चेताया जिसके बाद तीनों ने उसके साथ कथित तौर पर मार पीट की. युवक शहर में एक कॉलेज में स्नातक का छात्र है. युवक को माथे में चोट आयी है.

राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कहा कि दोषियों को जल्द ही पकडा जाएगा. पूर्वोत्तर के व्यक्ति से जुडी एक अन्य घटना में, कन्नड नहीं बोल पाने के कारण तीन लोगों ने पिछले महीने एक मणिपुरी छात्र नेता की पिटाई कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version