19 साल की युवती के साथ दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या, सिर कुचलकर शव को झाड़ियों में फेंका

Murder and Crushed Head: पुलिस ने कहा है कि शव देखने से लगता है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने उसका सिर कुचल दिया है. इसके बाद युवती के शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया.

By Pritish Sahay | September 5, 2024 7:42 PM
an image

Murder and Crushed Head: देश में दुष्कर्म के बाद हत्या आम बात होती जा रही है. ताजा मामला कर्नाटक के बीदर का है. जहां गुनातीर्थवाड़ी गांव में घर से 19 साल की एक लड़की लापता हो गई. बाद में उसका शव झाड़ियों के पास मिला. शव की हालत बहुत खराब थी, उसका सिर पूरी तरह से कुचल दिया गया था. वहीं, पुलिस ने घटना के बाद दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.

दुष्कर्म के बाद हत्या का शक
पुलिस ने कहा है कि शव देखने से लगता है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने उसका सिर कुचल दिया है. इसके बाद युवती के शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. पुलिस को शक है कि युवती का यौन उत्पीड़न किया गया है. हालांकि, कुछ भी नतीजे निकालने से पहले पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं, कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने इस घटना पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए सख्त कानून लाएगी.

29 अगस्त से लापता थी युवती
पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि मृतका 29 अगस्त से घर से लापता थी. दो दिन बाद उसके परिजनों ने बसवकल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज जांच शुरू की थी. इसी दौरान एक सितंबर को उसका शव बरामद हुआ. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि घटना में शामिल होने के आरोप में तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शरीर पर चोट के कई निशान
पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. सिर के अलावा अन्य जगहों पर भी चोट के निशान थे. पुलिस ने यौन उत्पीड़न के संदेह और पूछताछ के आधार पर प्राथमिकी में दुष्कर्म संबंधित धाराएं भी जोड़ दी हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच शुरू की. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की. पुलिस ने कहा कि तीन लोग ऐसे मिले जो उसके लापता होने के दिन उसके संपर्क में थे. भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा हमला, कहा- ‘कुछ चुनिंदा लोगों का विकास चाहती है सरकार’

Pakistan पस्त! अंदर आतंकी हमले, बॉर्डर पर तालिबानी ठोक रहे सेना को, देखें वीडियो

Exit mobile version