19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Noida की सड़क पर भागते उत्तराखंड के प्रदीप मेहरा का Video Viral, लक्ष्य- भारतीय सेना में भर्ती होना

Pradeep Mehra Viral Video: वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है. हर दिन रात में 10 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाता है. विनोद कापड़ी ने उसका वीडियो बनाया.

Pradeep Mehra Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में एक युवक अकेले भागा जा रहा है. बिना किसी की परवाह किये. इस युवक का नाम है प्रदीप मेहरा. उत्तराखंड का रहने वाला है. बैगपैक के साथ भागते इस युवक को एक कार में बैठने का ऑफर मिला. लेकिन, उसने उसे ठुकरा दिया. बस भागता ही रहा.

जिस शख्स ने प्रदीप मेहरा को कार में बैठने का ऑफर दिया, उनका नाम फिल्मकार विनोद कापड़ी है. वह खुद उत्तराखंड के मूल निवासी हैं. उन्होंने अपनी कार की स्पीड कम की और लड़के की स्पीड के बराबर चलते रहे. इस दौरान उन्होंने लड़के से इस तरह रात में सड़क पर भागने की वजह पूछी, तो उसने जो जवाब दिया, उसे सुनकर विनोद कापड़ी को उससे प्यार हो गया.

प्रदीप मेहरा ने विनोद कापड़ी को बताया कि वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है. सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा है. इसलिए हर दिन रात में 10 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाता है. विनोद कापड़ी ने उसका वीडियो बनाया. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया.

दिल्ली में चल रहा प्रदीप की मां का इलाज

आनंद महिंद्रा समेत कई मीडिया हाउस ने इस वीडियो को पंसद किया. प्रदीप ने बताया कि करीब एक महीना से वह मैकडोनाल्ड्स (McDonald’s) में काम करता है. दिन में काम करता है और रात के समय भारतीय सेना का अंग बनने के लिए दौड़ने की प्रैक्टिस करता है. हर दिन वह 10 किलोमीटर दौड़ता है. उसने बताया कि उसकी मां का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उसे भी अब मालूम हो गया है कि उसके दौड़ने का वीडियो वायरल हो गया है. लोग उससे प्रेरणा ले रहे हैं. दूसरी तरफ, मीडिया वाले लगातार उसका इंटरव्यू लेने के लिए उसे अपने स्टूडियो में बुला रहे हैं. एक न्यूज चैनल ने तो बाकायदा स्टूडियो में ही उसे दौड़ाना शुरू कर दिया. इस पर विनोद कापड़ी ने नाराजगी जतायी है.

विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया है- मेहनत सुनसान होनी चाहिए, कामयाबी का शोर होना चाहिए. वहीं, प्रदीप ने मीडिया से अपील की है कि उसे उसके लक्ष्य से न भटकाएं. अपने लक्ष्य पर फोकस रहने दें और परेशान न करें.

प्रदीप की मदद को आगे आये अतुल कासबेकर

प्रदीप की मेहनत का पता चला, तो फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने प्यूमा (Puma) का स्पोर्ट्स किट उसके लिए भेज दिया. इस किट में दौड़ने वाले जूते, अपेरल्स, बैकपैक, मोजे थे. अतुल ने ये स्पोर्ट्स किट विनोद कापड़ी के यहां भेजे. विनोद कापड़ी ने किट को प्रदीप मेहरा तक पहुंचा दिया.

हरीश राव, कुमार विश्वास ने शेयर किया वीडियो

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी प्रदीप के वीडियो को शेयर किया है. कवि कुमार विश्वास ने के साथ-साथ कई साहित्यकारों, वरिष्ठ पत्रकारों और राजनेताओं ने वीडियो शेयर प्रदीप के जज्बे को सलाम किया है.

उत्तराखंड में माले के नेता इंद्रेश मैखूरी ने लिखा, ‘पहाड़ की जवानी के जज्बे, हौसले और गरीबी से जूझती व्यथा देखिए. अल्मोड़ा के युवा प्रदीप मेहरा अपवाद नहीं, कई पीढ़ियों से पहाड़ के युवाओं के आस और हौसले के प्रतिनिधि हैं. उनके हौसले को सलाम, शुभकामनाएं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें