आम आदमी की तरह उत्तराखंड गये हैं राहुल : कांग्रेस
देहरादून : उत्तराखंड में आयी तबाही के बाद कल कांग्रेस के पीएम कैं डिटेड राहुल गांधी देहरादून पहुंचे. आज वे गुप्तकाशी गये और वहां के पीडि़तों से मिलकर उनका हालचाल लिया. वे सेना के कैंप और अस्पताल भी गये जहां उन्होंने इस बात का जायजा लिया कि पीडि़तों को पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा […]
देहरादून : उत्तराखंड में आयी तबाही के बाद कल कांग्रेस के पीएम कैं डिटेड राहुल गांधी देहरादून पहुंचे. आज वे गुप्तकाशी गये और वहां के पीडि़तों से मिलकर उनका हालचाल लिया.
वे सेना के कैंप और अस्पताल भी गये जहां उन्होंने इस बात का जायजा लिया कि पीडि़तों को पर्याप्त राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है या नहीं. अपने दौरे के क्रम में राहुल ने पीडि़तों से कहा कि अगर वे एक-दो दिन पहले आते तो लोगों को काफी परेशानी होती, इसलिए वे अब आये हैं.
राहुल हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ भी गये थे और वहां की जानकारी ली. राहुल के उत्तराखंड दौरे पर कई सवाल भी उठाये जा रहे हैं, क्योंकि राहुल को तो उत्तराखंड जाने की अनुमति मिल गयी लेकिन जब नरेंद्र मोदी वहां जाना चाहते, तो उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली थी. वे बस हवाई सर्वेक्षण कर वापस लौट गये थे. क्या एसपीजी सुरक्षा प्राप्त राहुल के प्रभावित क्षेत्रों के दौरे से राहत और बचाव कार्य प्रभावित नहीं हो रहे हैं?
इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने कहा कि वह उत्तराखंड बतौर कांग्रेस उपाध्यक्ष गए हैं न कि वीआईपी की हैसियत से. उन्होंने कहा, ‘राहुल यह देखने गए हैं कि राहत सामग्री लोगों तक पहुंची है या नहीं. उन्होंने ने कभी नहीं कहा कि मैं रैंबो हूं, मैंने ये किया मैंने वो किया.’ अब यह तर्क तो शायद ही किसी के गले से उतरे कि एसपीजी सुरक्षा प्राप्त राहुल गांधी के दौरे से राहत कार्य प्रभावित नहीं होगा.
सूत्रों ने हमें बताया कि एसपीजी सुरक्षा मानकों के अनुरूप राहुल गांधी की सुरक्षा काफिले में एसपीजी के जवानों से लैस कम से कम 7 गाड़ियां होती हैं. इसके अलावा लोकल पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल होती है. इस बारे में जब न्यूज चैनलों ने सुशील कुमार शिंदे से सवाल किया तो पहले तो वह बचते दिखे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि दौरे न करने की सलाह शुरुआती तीन-चार दिनों के लिए थी, अब स्थिति नियंत्रण में है. उनके मुताबिक, राहुल के दौरे से राहत और बचाव कार्य में कोई बाधा नहीं आएगी.
कांग्रेस द्वारा मोदी को केदारनाथ जाने की अनुमति न देने और उन्हें फेंकू करार दिये जाने पर भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस को अब जनता बतायेगी कि कैसे महाप्रलय आता है.