बीएसएफ उत्तराखंड के पांच गांवों को गोद लेगी
नयी दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों ने उत्तराखंड त्रसदी के पीड़ितों के लिए अपना एक दिन का वेतन दान करने का फैसला किया है. बीएसफ कर्मियों का एक दिन का कुल वेतन कुल करीब 16 करोड़ रुपए है. बीएसएफ उत्तराखंड के पांच गांवों को गोद लेगी और एक करोड़ रुपए खर्च कर […]
नयी दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों ने उत्तराखंड त्रसदी के पीड़ितों के लिए अपना एक दिन का वेतन दान करने का फैसला किया है. बीएसफ कर्मियों का एक दिन का कुल वेतन कुल करीब 16 करोड़ रुपए है.
बीएसएफ उत्तराखंड के पांच गांवों को गोद लेगी और एक करोड़ रुपए खर्च कर इन इलाकों में पुनर्वास कार्य की दिशा में पहल भी करेगी. बीएसएफ की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि यह सुरक्षा बल बाढ़ और बारिश में मारे गए राज्य के पुलिसकर्मियों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए देगा.