राहुल गांधी ने राहत शिविरों का दौरा किया
गुप्तकाशी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां राहत शिविरों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में राहत अभियानों की स्थिति के बारे में स्थानीय लोगों और अधिकारियों से बात की. स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा से राहुल को अवगत कराया जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सहायता के लिए सरकार जल्द ही […]
गुप्तकाशी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां राहत शिविरों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड में राहत अभियानों की स्थिति के बारे में स्थानीय लोगों और अधिकारियों से बात की. स्थानीय लोगों ने अपनी पीड़ा से राहुल को अवगत कराया जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी सहायता के लिए सरकार जल्द ही कदम उठाएगी.
राहुल ने स्थानीय लोगों से कहा, ‘‘हमें दो दिनों का वक्त दीजिए, पहले हमें श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उनके घर भेजने दीजिए, उसके बाद हमारा पूरा ध्यान आप पर होगा. केंद्र और राज्य सरकार आपके सहयोग के लिए कदम उठाएगी.’’रुद्रप्रयाग के एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने इलाके के ग्रामीणों की जरुरतों के समाधान के लिए उठाए गए कदमों से उन्हें अवगत कराया. एक स्थानीय व्यक्ति ने आग्रह किया कि इलाके के लोगों को केदारनाथ, रामबादा, गौरीकुंड और अन्य क्षेत्रों में जाने की अनुमति दी जाए ताकि वे अपने रिश्तेदारों के शव को वापस ला सकें.
इस आग्रह पर राहुल ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाके में हर स्थानीय व्यक्ति को भेजना संभव नहीं है जिनके रिश्तेदार लापता हैं. उन्होंने कहा, ‘‘छह..सात स्थानीय लोग जो ज्यादा संख्या में लोगों की पहचान कर सकें तो उनके लिए कुछ व्यवस्था की जा सकती है. लेकिन वहां काफी मलबा है.’’