आप विधायक एमएस धीर भाजपा में शामिल कहा, घर वापस आया हूं

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व स्पीकर एमएस धीर दो अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये .पार्टी में शामिल होने के लिए धीर आज दोपहर भाजपा कार्यालय पहुंचे. धीर ने औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है. धीर के साथ- साथ राजेश राजपाल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 4:28 PM

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व स्पीकर एमएस धीर दो अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गये .पार्टी में शामिल होने के लिए धीर आज दोपहर भाजपा कार्यालय पहुंचे. धीर ने औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर दी है. धीर के साथ- साथ राजेश राजपाल और अश्विनी उपाध्याय भी भाजपा में शामिल हुए.

दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी कोयहबड़ा झटका है. धीर ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके भाजपा में शामिल होने के संकेत दिये थे. इस मामले पर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था जिसका टिकट कटता है वह ऐसे ही बयान देता है.
मैं पार्टी के कुछ लोगों के स्वार्थ पूरानहीं कर पा रहा था. मैंने कई लोगों से इसकी शिकायत की लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. धीर ने कहा मुझे केजरीवाल से कोई शिकायत नहीं है मैं अपने घर वापस आया हूं. आप विधायक विनोद कुमार बिन्नी, शाजिया इल्जी के भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने की अटकलें पहले से थी, अब धीर के साथ दो और लोगों को उम्मीद है कि उन्हें दिल्ली के दंगल में शामिल होने के लिए भाजपा का टिकट मिलेगा. गौरतलब है कि धीर पहले भाजपा में ही थे.

Next Article

Exit mobile version