11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से तबाह किन्नौर से 138 लोगों को बचाया गया

शिमला: राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बाढ़ से तबाह हुए किन्नौर जिले के विभिन्न स्थानों से आज 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. अब तक कुल 1,395 लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से बाहर निकाला जा चुका है. बचाव अभियान के दौरान 95 व्यक्ति सांगला से, 18 गयबांग से,16 पूह […]

शिमला: राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बाढ़ से तबाह हुए किन्नौर जिले के विभिन्न स्थानों से आज 130 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

अब तक कुल 1,395 लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से बाहर निकाला जा चुका है. बचाव अभियान के दौरान 95 व्यक्ति सांगला से, 18 गयबांग से,16 पूह से, 9 पेयो से और एक व्यक्ति हांगो से बाहर निकाला गया. एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर बाहरी लोगों और पर्यटकों को बाहर निकाला गया है. अब स्थानीय लोगों को हटाने पर तथा अब तक सड़क संपर्क से कटे स्थानों पर आवश्यक सामग्री गिराने पर ध्यान दिया जा रहा है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) पी मित्र ने किन्नौर में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जिले में पुनर्निर्माण कार्य तेज करने के आदेश दिए.
किन्नौर के उपायुक्त जे एम पठानिया से मिली सूचना के अनुसार, 200 से 300 लोग अभी भी फंसे हैं जिनमें स्थानीय लोग भी शामिल हैं. यह लोग जिले के विभिन्न हिस्सों में और अन्यत्र अपने परिजनों के समारोहों में भाग लेने गए थे.

पठानिया ने बताया कि लोगों को बाढ़ प्रभावित जगहों से निकालने के लिए राज्य सरकार का एक हेलीकॉप्टर और भारतीय वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें