खोजपरक पत्रकारिता अब ‘शोध’ पत्रकारिता हो गई है: बंसल

नई दिल्ली : मीडिया के केंद्र में रही खोज पत्रकारिता अब ‘‘शोध पत्रकारिता’’ हो गई है और यह ‘‘व्यावसायिक हितों’’ से चल रही है. यह बात आज रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कही. ‘द वीक’ पत्रिका द्वारा ‘मैन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिए जाने के अवसर पर उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

नई दिल्ली : मीडिया के केंद्र में रही खोज पत्रकारिता अब ‘‘शोध पत्रकारिता’’ हो गई है और यह ‘‘व्यावसायिक हितों’’ से चल रही है. यह बात आज रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कही.

‘द वीक’ पत्रिका द्वारा ‘मैन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार दिए जाने के अवसर पर उन्होंने कहा कि समय बीतने के साथ पत्रकारिता का मतलब बदल गया है और लोगों को सूचना देने के साथ यह उनके विचार भी बदल रहा है.

बंसल ने कहा, ‘‘आज हम पाते हैं कि कभी मीडिया के केंद्र में रही खोजपरक पत्रकारिता अब शोध पत्रकारिता हो गई है. अब यह पूरी तरह पेशेवर गतिविधि से व्यावसायिक हित की तरफ बढ़ गई है.’’

बंसल ने ‘मैन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता और गांधीवादी नेता धर्मपाल सैनी को दिया जिन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 37 स्कूल खोलने में भूमिका निभाई और राज्य में लड़कियों की शिक्षा के अगुआ रहे.

Next Article

Exit mobile version