सतलोक आश्रम से मिले मसाज बेड, प्रेग्नेंसी किट और हथियार

बरवाला (हरियाणा) : ‘स्वयंभू संत’ रामपाल के किले जैसे सतलोक आश्रम के भीतर हथियारों का बडा जखीरा, पेट्रोल बम, तेजाब की सिरिंज और मिर्ची बम मिले हैं. हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा शुक्रवार को आश्रम की तलाशी के दौरान हैरान करने वाले तथ्य सामने आये जहां आश्रम में रामपाल के एक कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:40 AM

बरवाला (हरियाणा) : ‘स्वयंभू संत’ रामपाल के किले जैसे सतलोक आश्रम के भीतर हथियारों का बडा जखीरा, पेट्रोल बम, तेजाब की सिरिंज और मिर्ची बम मिले हैं. हरियाणा पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा शुक्रवार को आश्रम की तलाशी के दौरान हैरान करने वाले तथ्य सामने आये जहां आश्रम में रामपाल के एक कक्ष से लगे कमरे से गर्भ की जांच करने का एक उपकरण भी मिला है.

पुलिस को आश्रम के एक बाथरुम में अचेतावस्था में बंद एक महिला भी मिली. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की पहचान मध्य प्रदेश के अशोक नगर की बिजलेश के तौर पर की गयी है. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने परिसर में छिपे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया जहां से बुधवार को 63 वर्षीय विवादास्पद संत को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दल को .32 बोर की तीन रिवॉल्वर, 19 एयरगन, दो डीबीबीएल 12 बोर, .315 बोर की दो राइफल, .32 बोर के 28 कारतूस, 12 बोर के 50 कारतूस और .315 बोर के 25 कारतूस मिले हैं.

अधिकतर हथियार दो गुप्त कमरों में बोरों और अलमारियों में मिले. आश्रम के बीच में स्वचालित तरीके से उपर नीचे होने वाली एक व्यवस्था है जिसमें रामपाल की कुर्सी मिली है. तलाशी के दौरान एक निजी स्वीमिंग पूल, आधुनिक स्वचालित सीढियां तथा 24 वातानुकूलित कमरे मिले हैं जिनमें एक कमरे में मसाज बेड भी मिला है. तलाशी दल को हेलमेट और लाठियां तथा 20 जोडी काले कपडे और 800 लीटर डीजल से भरे दो टैंक भी मिले.

आश्रम में छिपे हुए तीन लोगों की पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं के जाखली निवासी यादराम, छत्तीसगढ निवासी रवि और भिवानी निवासी रमेश के तौर पर की गयी है. किले जैसे लगने वाले आश्रम में उंची उंची दीवारें तथा निगरानी करने के लिए मचान हैं तो निजी कमांडो और सुरक्षाकर्मियों के लिए एक विशेष कक्ष भी है. बडे क्षेत्र में फैले आश्रम में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गयी थी.

आश्रम में मिले वातानुकूलित कमरों की तुलना किसी आलीशान होटल या फॉर्म हाउस से की जा सकती है जिसमें अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त बाथरुम भी मिले हैं. आश्रम में स्थित सत्संग हॉल में 50,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. रामपाल एक बुलेट प्रूफ कांच के केबिन से अनुयायियों को प्रवचन देता था. प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी अभियान कुछ दिन और चलेगा क्योंकि आश्रम बहुत बडे परिसर में फैला है. यहां पूरी तरह तलाशी के लिए करीब 14 फुट गहरे पानी के दो टैंकों को भी खाली किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version