6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने किश्तवाड में कहा, अटल जी के सपने को पूरा करूंगा

किश्तवाड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्‍मीर विस चुनाव के मद्देनजर किश्तवाड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लगाव कश्‍मीर के साथ है और मुझे यहां का विकास करना है. उन्होंने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं गुजरात में नया-नया मुख्‍यमंत्री बना तो पाकिस्तान से सटे कच्छ जिले […]

किश्तवाड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्‍मीर विस चुनाव के मद्देनजर किश्तवाड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा लगाव कश्‍मीर के साथ है और मुझे यहां का विकास करना है. उन्होंने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं गुजरात में नया-नया मुख्‍यमंत्री बना तो पाकिस्तान से सटे कच्छ जिले में मैं गया जो पाकिस्तान से सटा हुआ है.

वहां मैं लोगों से मिला तो उन्होंने काफी शिकायत की. उनका साफ तौर पर कहना था कि इससे पहले भी यहां कई नेता और प्रबुद्ध लोग आए और बहुत से वादे किए. उनकी बातें सुनकर हम थक गए हैं. हम यहां का विकास चाहते हैं. मैंने उनकी बातें सुनी और वहां के विकास पर जोर दिया. वहां कोई अधिकारी जाना नहीं चाहता था लेकिन आज वह कच्छ जिला भारत का सबसे तेजी से विकास करने वाला जिला बना दिया गया.

उन्होंने कहा कि बिते 10 साल में पाकिस्तान की स्थिति खराब हो चुकी है. जम्मू कश्‍मीर के लोग विकास की बात करते हैं. मैं पीएम बनने के बाद हर महीने जम्मू-कश्‍मीर आता रहा हूं. मैं आपको विश्‍वास दिलाना चाहता हूं कि यदि कच्छ का विकास हो सकता है तो कश्‍मीर का क्यों नहीं. यहां के लोगों को रोजगार चाहिए. यहां के लोग काफी ईमानदार हैं जहां एक बटुआ भी गिर जाता है तो मिल जाता है.

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि क्या यहां दो परिवार ही राज करेंगे और यहां कोई नूर नहीं है क्या? यहां दो परिवार की सांठ-गांठ हैं जो कई वर्षों से लूटने का तालमेल बनाकर चल रहे हैं. पांच साल एक लूटता है तो पांच साल दूसरा.

नरेंद्र मोदी ने कहा मैं यहां आपके आंसू पोछने आता हूं. 10 साल में जो राज्य की दुर्दशा हुई वह निंदनीय है. अकेले जम्मू कश्‍मीर की ताकत से पूरे देश का अंधेरा मिट सकता है. अटल जी के काम को मैं पूरा करूंगा. पैसे की कमी नहीं पड़ी न ही पड़ेगी.राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र, मानवता और कश्मीरियत, अटलजी के इन शब्दों ने कश्मीरियों के दिल में खास जगह बनाई और हर कश्मीरी युवक में बेहतर भविष्य को लेकर उम्मीद पैदा की.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लागों से आग्रह करना चाहता हूं कि वे जम्मू-कश्मीर में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सत्तासीन करें तथा मेरे शब्दों पर विश्वास करिए कि अटल जी ने जो सपना जम्मू-कश्मीर के लिए देखा था मोदी उसे पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत और इच्छाशक्ति लगा देगा.’’

उन्होंने कहा कि चेनाब पास में है लेकिन यहां के लोगों को पीने का पानी नहीं मिलता है. इसका जिम्मेदार कौन हैं. राजनीति से संप्रदाय को नहीं जोड़ें कश्‍मीरी तो कश्‍मीरी होता है. बिना भेद भाव के हम सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ चलेंगे. विकास मेरा मंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें