भारत में रहने वाले ईसाईयों के लिए कल खुशियों भरा दिन
तिरुवनंतपुरम: भारत में रहने वाले ईसाई समुदाय के लोगों के लिए कल का दिन खुशियों से भरा होगा. पोप फ्रांसिस केरल से ताल्लुक रखने वाले फादर कुरुयाकोसे एलियास चवारा और सिस्टर यूफरासिया को कल वेटिकन में संत घोषित करेंगे. इसके साथ ही सदियों पुराने सायरो मालाबार गिरजाघर से ताल्लुक रखने वाले संतों की संख्या तीन […]
तिरुवनंतपुरम: भारत में रहने वाले ईसाई समुदाय के लोगों के लिए कल का दिन खुशियों से भरा होगा. पोप फ्रांसिस केरल से ताल्लुक रखने वाले फादर कुरुयाकोसे एलियास चवारा और सिस्टर यूफरासिया को कल वेटिकन में संत घोषित करेंगे.
इसके साथ ही सदियों पुराने सायरो मालाबार गिरजाघर से ताल्लुक रखने वाले संतों की संख्या तीन हो जाएगी. इससे पहले साल 2008 में इसी गिरजाघर की सिस्टर अलफोंसा को संत का ओहदा मिला था. गिरजाघर के सूत्रों के अनुसार कल वेटिकन में पोप चवारा और यूफरासिया को संत घोषित करेंगे. यह घोषणा सेंट पीटर्स स्क्वायर के एक विशेष प्राथना के दौरान की जाएगी.
इस अहम क्षण का गवाह बनने के लिए केरल से बडी संख्या में श्रद्धालु, कार्डिनल एवं नन केरल से रवाना हो चुके हैं. इस मौके पर राज्य के कैथोलिक गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन होगा. केरल में दो स्थान ऐसे हैं जो चवारा और यूफरासिया से बडी निकटता से संबंधित हैं. ये स्थान कोट्टायम का मन्नमान और त्रिसूर में ओलूर हैं.