राजनाथ ने किया खुलासा, पाक-अफगान सीमा पर छुपा है दाउद

नयी दिल्‍ली :भारत में आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पडोसी देश दाउद इब्राहिम को पनाह दे रहा है और यह अंडरवल्र्ड डॉन वर्तमान में पाक-अफगान सीमा पर रह रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत सौहार्दपूर्ण रिश्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:10 PM
नयी दिल्‍ली :भारत में आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पडोसी देश दाउद इब्राहिम को पनाह दे रहा है और यह अंडरवल्र्ड डॉन वर्तमान में पाक-अफगान सीमा पर रह रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के साथ भारत सौहार्दपूर्ण रिश्ते बनाना चाहता है लेकिन लगता है इस्लामाबाद नई दिल्ली से दोस्ताना संबंध रखने का इच्छुक नहीं है
हिन्दुस्तान टाईम्स लीडरशिप सम्मिट में गृह मंत्री ने कहा कि भारत में आतंकवाद घरेलू नहीं है बल्कि यह बाहरी ..पाकिस्तान द्वारा समर्थित है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित है. पाकिस्तान कहता है कि शासन इतर तत्व इसमें शामिल हैं. लेकिन क्या आईएसआई शासन इतर तत्व है. आईएसआई आतंकवाद को मदद दे रही है.’’
सिंह ने कहा कि पाकिस्तान 2008 के मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शामिल रहे लोगों को दंडित करने के लिए पहल नहीं कर रहा है और वहां इन मामलों का मुकदमा बहुत धीमी गति से चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान न्यायिक प्रक्रिया में मदद नहीं दे रहा है और इसकी बजाय इसमें रुकावट डाल रहा है.
दाउद इब्राहिम के बारे में उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में रह रहा है और भारत के आग्रह के बावजूद पाकिस्तान उसे भारत को सौंप नहीं रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत आए, हमारे प्रधानमंत्री ने उनसे दाउद को सौंपने को कहा. हम इसका दबाव बनाए हुए हैं. हम अत्यंत वांछित अपराधी दाउद को सौंपे जाने का कूटनीतिक दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं ..अभी वह अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में रह रहा है.’’
यह पूछे जाने पर कि दाउद को पकडने के लिए भारत क्या उसकी गहन खोज करेगा, गृह मंत्री ने कहा, ‘‘हमें समय दीजिए. कृपया प्रतीक्षा कीजिए. रणनीति को जाहिर नहीं किया जा सकता है. कोई समय सीमा नहीं है. लेकिन हम प्रयास कर रहे हैं जिससे पाकिस्तान जल्द से जल्द दाउद को सौंप दे. कूटनीतिक दबाव बनाया जा रहा है.’’

Next Article

Exit mobile version