बुखारी के बेटे सैयद शाबान बुखारी की दस्तारबंदी की रस्म पूरी

नयी दिल्लीः जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी के बेटे सैयद शाबान बुखारी की दस्तारबंदी की रस्म पुरी हो गयी. इस मौके पर भव्य आयोजन किया गया और शाम लगभग 5.25 बजे नामाज के साथ दस्तारबंदी का कार्यक्रम शुरु हुआ. दस्तारबंदी के कार्यक्रम में बुखारी ने कई जानीमानी हस्तियों को न्यौता दिया था. खास बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:21 PM

नयी दिल्लीः जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी के बेटे सैयद शाबान बुखारी की दस्तारबंदी की रस्म पुरी हो गयी. इस मौके पर भव्य आयोजन किया गया और शाम लगभग 5.25 बजे नामाज के साथ दस्तारबंदी का कार्यक्रम शुरु हुआ. दस्तारबंदी के कार्यक्रम में बुखारी ने कई जानीमानी हस्तियों को न्यौता दिया था. खास बात यह है कि पाकिस्तान के नावज शरीफ को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया था लेकिन नवाज इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

इस आयोजन के जरिये बुखारी ने अपने बेटे को नायब इमाम घोषित कर दिया और उन्हें नमाजी पगड़ी पहनायी. कार्यक्रम के लिए जामा मस्जिद को रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया गया था और प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. दस्तारबंदी का यह कार्यक्रम काफी विवादों में रहा.
इस कार्यक्रम से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद न्यौते को लेकर का था.बुखारी ने कई लोगों को न्यौता भेजा लेकिन इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल नहीं था इसके अलावा इस कार्यक्रम पर रोक के लिए एक याचिका भी दायर की गयी लेकिन लेकिन कोर्ट ने दस्तारबंदी समारोह पर रोक लगाने से मना कर दिया. हालांकि कोर्ट ने यह टिप्पणी जरूर कर दी कि इस कार्यक्रम को कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती.

Next Article

Exit mobile version