नसबंदी मामला: 104 महिलाएं लौटी घर

बिलासपुर: छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में अब तक नसबंदी मामले में प्रभावित 104 महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिलासपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नसबंदी से प्रभावित महिलाएं में से आज 21 मरीजों को उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:18 PM

बिलासपुर: छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में अब तक नसबंदी मामले में प्रभावित 104 महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

बिलासपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि नसबंदी से प्रभावित महिलाएं में से आज 21 मरीजों को उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसमें से 18 मरीज अपोलो अस्पताल से और 3 मरीज सिम्स से छुट्टी दी गयी है. अब तक 104 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में 01 और अपोलो में 16 महिलाएं भर्ती हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल से छुटटी के दौरान महिलाओं को जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने शासन द्वारा प्रदत्त 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया तथा उन्हें उनके परिजनों के साथ विशेष वाहनों से उनके घरों के लिए रवाना किया गया.
छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में इस महीने की आठ और 10 तारीख को सरकारी शिविर में महिलाओं की नसबंदी की गई थी.नसबंदी के बाद महिलाओं की तबीयत बिगड गई और इनमें से 13 महिलाओं की मौत हो गई.वहीं एक सौ से ज्यादा महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राज्य सरकार ने घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. वहीं नसंबदी करने वाले डाक्टर तथा दवा कंपनी के मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version