किस आय सीमा तक के लोगों को मिलेगा LPG सब्सिडी का लाभ : आप

नयी दिल्ली : धनी लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी खत्म करने की केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए आम आदमी पार्टी ने सरकार से पूछा कि स्पष्ट करें कि किस आय सीमा तक के लोगों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा. पार्टी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘सरकार को स्पष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 11:26 PM
नयी दिल्ली : धनी लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी खत्म करने की केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए आम आदमी पार्टी ने सरकार से पूछा कि स्पष्ट करें कि किस आय सीमा तक के लोगों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
पार्टी ने बयान जारी कर कहा, ‘‘सरकार को स्पष्ट कर देना चाहिए कि नयी आय सीमा क्या होगी, जिसमें सब्सिडी का लाभ मिलेगा. जेटली को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी तरह के लोगों का क्या मतलब है, क्योंकि वह केंद्रीय कैबिनेट में सबसे धनी मंत्री हैं, जिनके पास 70 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.’’
पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर निम्न मध्य आय वर्ग के लोगों को सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाता है तो पार्टी धरना-प्रदर्शन करेगी.पार्टी ने कहा, ‘‘हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर निम्न मध्य वर्ग को लाभ से वंचित किया जाता है तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगी.’’
वित्त मंत्री ने कल कहा था कि सरकार धनी लोगों के लिए एलपीजी सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर रही है.एचटी लीडरशिप समिट में कल उन्होंने (जेटली) कहा, ‘‘भारत को अगला महत्वपूर्ण निर्णय करना है कि क्या मेरी तरह के लोग एलपीजी सब्सिडी लेने के हकदार हैं.’’
एलपीजी उपभोक्ताओं को वर्तमान में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर मिलते हैं और इसके बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें बाजार दर पर सिलेंडर खरीदना होता है. सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 414 रुपये है, जबकि इसकी बाजार दर 880 रुपये है.
आप ने कहा, ‘‘जेटली की तरह के लोगों को जिनकी संपति 70 करोड़ रुपये से ज्यादा है या जिनकी मासिक आय 10 लाख रुपये से ज्यादा है, उन्हें वास्तव में सब्सिडी की जरूरत नहीं है और सरकार को पहले सुनिश्चित करना चाहिए कि डीजल पर चलने वाले एसयूवी सब्सिडी वाले डीजल पर नहीं चलें.’’

Next Article

Exit mobile version