अश्लील सामग्री परोसने वाले वेबसाइट होंगे बंद
नयी दिल्ली : सरकार ने भारत में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को उन 39 इंटरनेट वेबसाइटों को ब्लाक करने का आदेश दिया है जो अश्लील सामग्री परोसती हैं. दूरसंचार विभाग ने 39 वेबसाइटों के विशेष नामों को उपलब्ध कराते हुए 13 जून को जारी अपने आदेश में कहा, ‘‘निम्नलिखित यूआरएलएस (वेबसाइट लिंक्स) तक पहुंच की सुविधा […]
नयी दिल्ली : सरकार ने भारत में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को उन 39 इंटरनेट वेबसाइटों को ब्लाक करने का आदेश दिया है जो अश्लील सामग्री परोसती हैं. दूरसंचार विभाग ने 39 वेबसाइटों के विशेष नामों को उपलब्ध कराते हुए 13 जून को जारी अपने आदेश में कहा, ‘‘निम्नलिखित यूआरएलएस (वेबसाइट लिंक्स) तक पहुंच की सुविधा पर तत्काल रोक लगाने का निर्णय किया गया है.’’
संचार एवं आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने एक अदालत के आदेश का पालन किया है और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इसका पालन करने को कहा है.’’ उल्लेखनीय है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने अप्रैल में सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सूचना एवं प्रसारण और गृह मंत्रालयों व इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन आफ इंडिया को नोटिस जारी कर एक एंटी.पोर्नोग्राफी कानून लाने को कहा था. इंदौर के अधिवक्ता कमलेश वासवानी द्वारा दायर याचिका पर न्यायालय ने ये नोटिस जारी किए थे.