profilePicture

झारखंड-जम्मू कश्मीर में आज शाम थमा चुनाव प्रचार

नयी दिल्ली : झारखंड और जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान के मद्देनजर आज शाम को प्रचार थम गया . जम्मू कश्मीर की 88 और झारखंड की 81 सीटों पर विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में होना है. झारखंड मेंआज शाम 13 सीटों के लिए चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 3:46 PM
an image

नयी दिल्ली : झारखंड और जम्मू कश्मीर में मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. पहले चरण के मतदान के मद्देनजर आज शाम को प्रचार थम गया . जम्मू कश्मीर की 88 और झारखंड की 81 सीटों पर विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में होना है. झारखंड मेंआज शाम 13 सीटों के लिए चुनाव प्रचार खत्म होगा.

सभी पार्टियों की ओर से कई दिग्‍गजों ने प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए मैदान पर उतरे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं भाजपा की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार का कमान अपने हाथ में ले रखा है. प्रथम चरण के चुनाव के लिए मोदी ने मेदनीनगर और चंदवा में चुनाव प्रचार किया. मोदी ने खुद भाजपा का दारोमदार अपने कंधे पर लिया है और चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों में खुद अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं. दोनों ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए झारखंड के कई इलाकों में प्रचार किया. इसके अलावा दोनों पार्टियों के कई दिग्‍गज झारखंड और जम्मू कश्मीर में कई चुनावी सभा को संबोधित किया. जम्मू-कश्‍मीर में भाजपा ने 44 प्लस का लक्ष्य रखा है तो झारखंड में आजसू और लोजपा के गंठबंधन के साथ बहुमत के आकड़ा पार करने का लक्ष्य रखा है.
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा में पूर्ण बहुमत के बाद दो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित है तो कांग्रेस अपने गुम होते जनाधार को समटेने में लगी है. चुनाव के मद्देनजर दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. झारखंड में सुरक्षा के मद्देनजर पहले चरण के चुनाव के लिए चार हेलीकॉप्टर और 46 हजार जवान तैनात हैं, करीब 150 बूथ पर हेलीकॉप्टर से पहुंचाये जायेंगे.
फोर्स व मतदानकर्मी के लौटने तक हर रास्ते पर रोड ओपनिंग पेट्रोलिंग होगी और नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू है. झारखंड में कहां कहां होगा मतदान – चतरा, गुमला, बिशनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डांलटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर

Next Article

Exit mobile version