2016 तक भारत की इंटरनेट आबादी अमेरिका से ज्‍यादा: शोध

दिल्ली: कम दामों पर इंटरनेट इस्‍तेमाल किये जा सकने वाले डिवाइसों और ब्रॉडबैंड का दायरा लगातार बढने के कारण भारत में इंटरनेट इस्‍तेमालकर्ताओं की संख्‍या में बढोतरी हुई है. एक अनुसंधान फर्म ई-मार्केटर ने अपने शोध में अनुमान लगाया है कि वर्ष 2016 तक भारत में इंटरनेट यूजरों की संख्‍या चीन के बाद दूसरे नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 4:41 PM

दिल्ली: कम दामों पर इंटरनेट इस्‍तेमाल किये जा सकने वाले डिवाइसों और ब्रॉडबैंड का दायरा लगातार बढने के कारण भारत में इंटरनेट इस्‍तेमालकर्ताओं की संख्‍या में बढोतरी हुई है. एक अनुसंधान फर्म ई-मार्केटर ने अपने शोध में अनुमान लगाया है कि वर्ष 2016 तक भारत में इंटरनेट यूजरों की संख्‍या चीन के बाद दूसरे नंबर पर हो जाएगी.

रोचक बात यह है कि यह संख्‍या 2016 तक अमेरिका में कुल इंटरनेट यूजरों की संख्‍या को भी पीछे कर देगी. एक अमेरिकी कंपनी के आंकडों के अनुसार भारत में 2016 तक इंटरनेट आबादी 28.38 करोड पहुंच जाएगी. जबकि उस समय अमेरिका की इंटरनेट आबादी 26.49 करोड होगी.
ई-मार्केटर का अनुमान है कि 2018 तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 34.63 करोड होगी, जबकि अमेरिका में यह आंकडा 27.41 करोड रहेगी. वहीं चीन में इंटरनेट आबादी 2016 तक 70 करोड तथा 2018 तक 77.7 करोड होगी.

Next Article

Exit mobile version