गाडी खरीदने की सोंच रहें हैं तो पहले बुक करें पार्किंग एरिया
अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहें हैं तो पहले इसके पार्किंग एरिया का इंतजाम कर लें. अब कार की खरीदारी करने से पहले आपको इसे रखने के लिए पार्किंग एरिया का प्रूफ दिखाना होगा, नहीं तो कार लेने में आपको परेशानी का समना करना पड सकता है. सरकार ने इससे संबंधित विधेयक […]
अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहें हैं तो पहले इसके पार्किंग एरिया का इंतजाम कर लें. अब कार की खरीदारी करने से पहले आपको इसे रखने के लिए पार्किंग एरिया का प्रूफ दिखाना होगा, नहीं तो कार लेने में आपको परेशानी का समना करना पड सकता है.
सरकार ने इससे संबंधित विधेयक ‘रोड ट्रांसपोर्ट एंड सेफ्टी बिल 2014’ की पेशकश की है. इभी इस विधेयक पर संसद में चर्चा होना बाकी है. प्रस्तावित बिल में कहा गया है कि अब हर किसी को कार के रजिस्ट्रेशन के वक्त स्थानीय ऑथोरिटी के द्वारा पंजीकृत पार्किंग एरिया का प्रूफ दिखाना आवश्यक है. जिन लोगों के पास यह प्रूफ नहीं होगा उन्हें कार लेने में मुश्किलों का सामना करना पड सकता है.
इस बिल को लेकर ऑटोमोबाइल कंपनियां नाखुश दिख रही हैं. पिछले कुछ सालों में कार इंडस्ट्री में आयी गिरावट को देखते हुए कार कंपनियों को शक इससे कई खरीदार बाजार से दूर ना हो जाएं. अक्टूबर के महीने में कारों की बिक्री 2.55 से घटकर 1.59 लाख हो गयी है. कार कंपनियों का कहना है कि इस तरह की शर्त से कंपनियों को नुकसान का सामना करना पड सकता है.
एक कार कंपनी के सीनियर एग्जिक्यूटिव के अनुसार ‘भारत जैसे इतने बडे देश में हर किसी के लिए पार्किंग एरिया की बुकिंग कराना इतना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देश के जिन क्षेत्रों में पार्किंग एरिया की दिक्कत है उन स्थानों अस्थाई तौर पर ऐसे नियम लगाए जा सकते हैं. लेकिन हर स्थानों पर ऐसे नियम लागू करना सही नहीं है.
वहीं कुछ सरकारी अफसरों का मानना है कि सरकार का यह कदम सही है. इससे कार कंपनियों में भी पार्किंग एरिया को लेकर जागरुकता बढेगी. इसके अलावे सडकों पर गाडियों की भीड और आए दिन होने वाले सडक हादसों की संख्या में भी कमी आएगी.