जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: पहले चरण की 15 सीटों पर 70 प्रतिशत मतदान: चुनाव आयोग
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों के लिए मतदान हुआ. इस चरण में कुल 123 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. जम्मू कश्मीर के पहले फेज में जहां उसके तीनों क्षेत्र की कुछ ना […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण के चुनाव में जम्मू-कश्मीर की 15 सीटों के लिए मतदान हुआ.
इस चरण में कुल 123 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. जम्मू कश्मीर के पहले फेज में जहां उसके तीनों क्षेत्र की कुछ ना कुछ सीटों पर मतदान हुआ है, वही झारखंड के पलामू क्षेत्र के सभी सीटों और छोटानागपुर इलाके की कुछ एक सीटों पर मतदान हुआ .
जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 123 उम्मीदवार
चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के पहले चरण की 15 सीटों पर आज हुए मतदान में 70 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई है. ये अपने आप में बहुत बड़ा आंकड़ा है.
जम्मू कश्मीर में पांच चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 15 निर्वाचन क्षेत्रों में के लिए मतदान किया गया. पहले चरण के इस मतदान में कुल 123 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
इसमें सात मंत्रियों सहित 12 मौजूदा विधायक भी हैं. इसमें जम्मू के छह, कश्मीर के पांच और लद्दाख के चार निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं ने अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए सुबह आठ बजे से मतदान किया.
जिन निर्वाचन क्षेत्रों में आज चुनाव हुआ, उसमें जम्मू में किश्तवाड, इंदरवाल, डोडा, भदरवाह, रामबन और बनिहाल शामिल हैं. वहीं कश्मीर के गुरेज, बांडीपुरा, सोनावरी, कंगन, और गांदरबल हैं. लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र में नुब्रा, लेह, करगिल और जंस्कार है.
पहले चरण में कुल 10,502,50 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 549,698 पुरुष और 500,539 महिलाएं हैं. इसके अलावा 13 ट्रांसजेंडर्स हैं. 15 निर्वाचन क्षेत्रों में से भदरवाह में सबसे ज्यादा 104354 वोटर हैं.
लद्दाख के नुब्रा में सबसे कम 13,054 मतदाता हैं. चुनाव आयोग ने इन 15 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1900 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बांडीपुरा, गांदरबल और भदरवाह में सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं लेह में सबसे कम दो उम्मीदवार हैं. लेह में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है.