राष्ट्रपति ने मुरली देवड़ा के निधन पर जताया शोक
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के निधन पर आज शोक प्रकट किया. देवड़ा की पत्नी हेमा देवड़ा को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मुरली देवड़ा के निधन का समाचार पाकर बहुत दुख हुआ. राष्ट्रपति ने कहाकि देवड़ा उनके विशिष्ट सहयोगी और पुराने मित्र थे. केंद्रीय मंत्री, […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के निधन पर आज शोक प्रकट किया. देवड़ा की पत्नी हेमा देवड़ा को भेजे शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मुरली देवड़ा के निधन का समाचार पाकर बहुत दुख हुआ.
राष्ट्रपति ने कहाकि देवड़ा उनके विशिष्ट सहयोगी और पुराने मित्र थे. केंद्रीय मंत्री, अनुभवी सांसद, विद्वान नेता और एक समर्पित कांग्रेसी के रुप मेंदेवड़ाने पूरे समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की.
मुखर्जी ने कहा कि उनके निधन से राष्ट्र ने एक प्रमुख नेता और समाज सेवक खो दिया कि जिनके लंबे सार्वजनिक जीवन को वर्षों तक याद किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वह अपने पीछे अपने सौहार्दपूर्ण स्वभाव और संगठनात्मक कौशल की बहुत सी यादें छोड़ गए हैं. भारत और खास तौर से उनके गृह राज्य महाराष्ट्र की जनता हमारे देश की प्रगति और समृद्धि में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद रखेगी.
राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें और आपके परिवार के अन्य सदस्यों तक भी यह पहुंचाएं. मैं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि वह आपके परिवार को यह अपूरणीय क्षति सहन करने की हिम्मत प्रदान करें.
सत्तर वर्षीयदेवड़ाका लंबी बीमारी के बाद आज मुंबई में निधन हो गया.